Move to Jagran APP

Punjab Police Promotion: खुशखबरी! पंजाब में सिपाहियों की बल्ले-बल्ले, जल्द बनेंगे हेड कॉन्स्टेबल, HC ने दिखाई हरी झंडी

Punjab Police Promotion पंजाब में पुलिकर्मियों के लिए एक खुशखबरी है। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल पद पर प्रमोशन (Punjab Constable Promotion) को हरी झंडी देते हुए इसके लिए आयोजित बीपीटी (बेसिक प्रोफिसिएंसी टेस्ट) की उत्तर कुंजी को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। वहीं पंजाब में पुलिस भर्ती की अंतिम दिनांक भी पास आ रही है।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 27 Mar 2024 09:49 AM (IST)
Hero Image
Punjab Police Promotion: खुशखबरी! पंजाब में सिपाही बनेंगे हेड कॉन्स्टेबल (File Photo)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। (Punjab Constable Promotion News) पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने कॉन्स्टेबल से हेड कॉन्स्टेबल की पदोन्नति (Punjab News) को हरी झंडी देते हुए इसके लिए आयोजित बीपीटी (बेसिक प्रोफिसिएंसी टेस्ट) की उत्तर कुंजी को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है।

कुल 7226 लोगों ने किया अप्लाई

याचिका दाखिल करते हुए अंकुश शर्मा व अन्य ने बताया कि वे पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबल (Police Constable Bharti News) के तौर पर कार्यरत हैं और हेड कॉन्स्टेबल पद के लिए सितंबर 2023 में आयोजित बीपीटी में हिस्सा लिया था। कुल 7,226 लोगों ने इसके लिए आवेदन किया था और 6554 ने परीक्षा दी थी। परीक्षा के दिन ही उत्तर कुंजी जारी की गई और इस पर आपत्ति मांगी गई। 523 लोगों ने इस पर आपत्ति दी थी और याचिकाकर्ताओं की आपत्ति को दरकिनार करते हुए चयन सूची जारी कर दी गई।

खंडपीठ ने सभी पक्षों को सुनकर दिया फैसला

इसके खिलाफ याचिकाकर्ताओं ने हाई कोर्ट की शरण ली थी। सिंगल बेंच ने याचिकाओं को खारिज कर दिया था जिसके चलते खंडपीठ में याचिका दाखिल की गई थी। खंडपीठ ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि चार प्रश्नों को लेकर आपत्ति पर विचार करते हुए सभी आवेदकों को इसके अंक दिए गए।

हाली ही में निकली थीं कॉन्स्टबेल भर्तियां

वहीं, पंजाब में पुलिस भर्ती के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं। पंजाब पुलिस (Punjab Police Bharti) द्वारा डिस्ट्रिक्ट पुलिस और आर्म्ड पुलिस में कॉन्स्टेबल रैंक के कुल 1700 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई। इस अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, punjabpolice.gov.in पर एक्टिव होने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित एप्लीकेशन पेज पर जाकर अपना एप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में 4 अप्रैल 2024 तक सबमिट कर सकेंगे। बता दें कि पुलिस भर्ती में आवेदन के लिए यह प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें- Punjab Police Recruitment 2024: आज से शुरू हुए पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।