Move to Jagran APP

गैंगस्टरों के करीबियों पर पंजाब पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी, 1159 ठिकानों की ली तलाशी; 30 हिरासत में

गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में पुलिस ने गैंगस्टरों के करीबियों के 1159 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। कार्यकारी डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर राज्यभर में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक एक साथ छापेमारी की। छापेमारी में एक गिरफ्तार 30 को हिरासत में लिया गया है।

By Inderpreet Singh Edited By: Jeet KumarUpdated: Fri, 22 Sep 2023 01:41 PM (IST)
Hero Image
पुलिस की छापेमारी में एक गिरफ्तार, 30 को हिरासत में, 120 ग्राम हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो: राज्य में गैंगस्टरों और आतंकवादियों के गठजोड़ को तोड़ने के लिए चल रहे अभियान के बीच पंजाब पुलिस ने गुरुवार को विभिन्न गैंगस्टरों के खिलाफ राज्यव्यापी कार्रवाई शुरू की है।

पुलिस ने गैंगस्टरों के सहयोगियों और करीबियों के 1,159 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की। कार्यकारी डीजीपी गौरव यादव के निर्देश पर राज्यभर में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक एक साथ छापेमारी की गई।

परिसरों की गहन तलाशी ली गई

राज्य के 28 पुलिस जिलो में विभिन्न गैंगस्टरों से जुड़े सहयोगियों, रिश्तेदारों और दोस्तों के सभी आवासीय और अन्य परिसरों की गहन तलाशी ली गई। विशेष डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि सभी सीपी और एसएसपी को इन छापेमारी के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस दलों को तैनात करने और इस ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए इन सहयोगियों के ठिकानों की सावधानीपूर्वक जांच करने का निर्देश दिया गया था।

इसका उद्देश्य आतंकवादियों के बीच सांठगांठ को खत्म करना था। इसके तहत 2,500 से अधिक पुलिस कर्मियों सहित लगभग 625 पुलिस टीमों ने विभिन्न गैंगस्टरों के सहयोगियों से जुड़े 1,159 स्थानों पर छापामारी की।

यह भी पढ़ें- पंजाब के सेंट्रल जेल में गैंगस्टरों की ठाठ, 'पुरानी यादें' लिख नव लाहौरिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया VIDEO

हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद

विशेष डीजीपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने आपरेशन के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 120 ग्राम हेरोइन और एक पिस्तौल के साथ पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए।

30 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया

इसके अलावा पूछताछ के लिए 30 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान एकत्र की गई सामग्री और डाटा की आगे जांच की जा रही है। हाल ही में विभिन्न गैंगस्टरों द्वारा समर्थित माड्यूल का पर्दाफाश करने के दौरान गिरफ्तार किए गए कई लोगों से पूछताछ के बाद इस अभियान की योजना बनाई गई थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।