Punjab News: पंजाब पुलिस ने इस साल पकड़ी 1090 किलो हेरोइन, आने वाले दिनों में रिकवरी बढ़ने की उम्मीद
Punjab News पंजाब पुलिस ने इस साल 1090 किलो हेरोइन पकड़ी है। नशा तस्करी में शामिल 13197 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपितों में लगभग 3000 से ज्यादा बड़ी मछलियां है। इससे पहले पंजाब पुलिस की ओर से हेरोइन की सबसे बड़ी बरामदगी वर्ष 2020 में की गई थी। 2020 में पुलिस की ओर से 759.82 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी।
By Rohit KumarEdited By: Himani SharmaUpdated: Sun, 29 Oct 2023 03:00 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ लड़ाई में पहले 10 महीने से कम समय में 1,090 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक 10 महीनों में पुलिस ने अलग अलग जिलों में 9,571 मामले दर्ज किए हैं। नशा तस्करी में शामिल 13,197 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का दावा है कि पकड़े गए आरोपितों में लगभग 3,000 से ज्यादा बड़ी मछलियां है। इससे पहले पंजाब पुलिस की ओर से हेरोइन की सबसे बड़ी बरामदगी वर्ष 2020 में की गई थी। 2020 में पुलिस की ओर से 759.82 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई थी।
ड्रग्स भेजने के प्रयासों का एक नया चलन
इस साल की हेरोइन के रिकार्ड जब्त का कारण मानसून के मौसम के दौरान पाकिस्तान स्थित तस्करों की ओर से पंजाब में नशीली दवाओं को धकेलने की बढ़ती कोशिशों को माना जा रहा है। पुलिस ने नदी क्षेत्रों के माध्यम से सीमा पार से एक ही बार में भारी मात्रा में 30 किलोग्राम और उससे अधिक ड्रग्स भेजने के प्रयासों का एक नया चलन देखा। ड्रग्स पर विशेष कार्य बल और जिला पुलिस के अलावा, स्पेशल सर्विसेज आपरेशन सेल,काउंटर-इंटेलिजेंस ने नशा तस्करी को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।यह भी पढ़ें: पंजाब से खत्म हुआ पराली जलाना, अब किसान इससे कमाने लगे हैं पैसे; पढ़िए कैसे
अधिकारियों के मुताबिक हेरोइन के अलावा पुलिस ने 778.36 किलोग्राम अफीम, 32,883.04 किलोग्राम पोस्ता भूसी, 55.44 किलोग्राम चरस और 0.07 किलोग्राम कोकीन जब्त की है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 111 ड्रग्स तस्करों की संपत्ति कुर्क की है। पुलिस की ओर से 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में आरोपपत्र पहले ही दायर किए जा चुके हैं।
एनडीपीएस मामलों में 100 प्रतिशत आरोपपत्र दाखिल करना है लक्ष्य
पुलिस का लक्ष्य एनडीपीएस मामलों में 100 प्रतिशत आरोपपत्र दाखिल करना है। एनडीपीएस एक्ट के मुताबिक आरोप पत्र दाखिल करने में कमर्शियल मात्रा में ड्रग्स (250 ग्राम) की जब्ती के मामले में पुलिस इसे 180 दिनों में दर्ज कर सकती है। गैर कमर्शियल मात्रा की मामलों में, आरोप पत्र 60 दिनों में दायर किया जा सकता है।यह भी पढ़ें: Bank Fraud Case: बैंक धोखाधड़ी में रियल एस्टेट-शराब कारोबार से जुड़े लोगों पर भी नजर, ये बड़े लोग पांच दिन के रिमांड पर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।