Punjab Politics: संगरूर में मान की मोर्चाबंदी, विधायक दल के साथ बैठक कर बनाई रणनीति; नेताओं को किया चौकस
Punjab Politics जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आते जा रहे है वैसे-वैसे चुनावी तैयारियों को लेकर पार्टियां अलर्ट हैं। बीते दिन पंजाब के मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर लोकसभा चुनाव को लेकर संसदीय सीट के सभी विधायकों के साथ बैठक कर उन्हें चौकस रहने को कहा। इसी के साथ उन्होंने विधायक दल को आश्वस्त किया कि संगरूर में उनकी स्थिति मजबूत है।
इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। Punjab Lok Sabha Election 2024: अपने गृह जिले संगरूर की सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) खास रणनीति तैयार कर रहे हैं। पिछली बार इस सीट पर उपचुनाव में मिली हार को देखते हुए वह इस बार कोई भी मौका गंवाना नहीं चाहते। मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने आवास पर लोकसभा चुनाव को लेकर संसदीय सीट के सभी विधायकों के साथ बैठक कर उन्हें चौकस रहने को कहा।
बैठक में ये नेता रहे शामिल
बैठक में शामिल वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा, संगरूर की विधायक नरेंद्र कौर भराज, लहरागागा के विधायक बरिंदर कुमार गोयल, सुनाम के विधायक व मंत्री अमन अरोड़ा, उम्मीदवार व बरनाला के विधायक गुरमीत सिंह मीत हेयर, भदौड़ के विधायक लाभ सिंह उगोके, मालेरकोटला के विधायक मोहम्मद जमील-उर-रहमान और महलकलां से कुलवंत सिंह पंडोरी को हर स्थिति पर नजर रखने की हिदायत दी।
मुख्यमंत्री मान खुद इस संसदीय सीट की धूरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह इस सीट से सांसद भी रह चुके हैं। मुख्यमंत्री ने बैठक में विधायकों से उनके हलके के मुद्दों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने विधायकों से कहा कि अगले दिनों में उन्हें असम और गुजरात में प्रचार के लिए जाना है। अप्रैल महीने के अंत में वापस आकर सभी संसदीय क्षेत्रों में जाएंगे और मई में हर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
संगरूर में आप की स्थिति मजबूत
बैठक में विधायकों ने सीएम को विश्वास दिलाया कि संगरूर में स्थिति काफी मजबूत है। काबिलेगौर है कि दो वर्ष पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान जो उस समय सांसद थे, के इस्तीफा देने के बाद से सीट खाली हुई थी।इस सीट पर हुए उपचुनाव में शिअद अमृतसर के नेता सिमरनजीत सिंह मान विजयी रहे थे। इस चुनाव में सिद्धू मूसेवाला की हुई हत्या एक अहम चुनावी मुद्दा बन गया था, जिस कारण युवा पीढ़ी ने सरकार के खिलाफ मतदान किया था।
इस फजीहत को देखते हुए मुख्यमंत्री इस बार कोई गलती करना नहीं चाहते। उन्होंने सभी विधायकों से दिन रात एक करने को कहा है। बैठक के बाद प्रेस को जानकारी देते हुए मीत हेयर ने कहा कि हमारा किसी से निजी झगड़ा नहीं है। हमारी लड़ाई जनता के मुद्दों पर आधारित है। हम शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।