परनीत की BJP में एंट्री से पटियाला के गढ़ को बचाना कांग्रेस के लिए चुनौती, आखिर कौन देगा महारानी को टक्कर?
Lok Sabha Election 2024 पटियाला से सांसद रहीं परनीत कौर ने आज भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम लिया। ऐसे में अब यह सीट कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर के कांग्रेस छोड़ने के बाद से ही यह तस्वीर स्पष्ट हो गई थी कि कांग्रेस के लिए यह सीट अब आसान नहीं रहने वाली है।
कैलाश नाथ, चंडीगढ़। पटियाला की सांसद परनीत कौर ने वीरवार को भाजपा की सदस्यता ले ली। परनीत कौर की भाजपा में एंट्री से पटियाला लोक सभा सीट पर कांग्रेस की चुनौतियां बढ़ना तय है। क्योंकि पटियाला सीट हमेशा से कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है।
इस सीट के अस्तित्व में आने के बाद से 16 बार लोक सभा चुनाव हुए है। इसमें से 6 बार शाही घराना (कैप्टन परिवार) जीता है। हालांकि 4 बार कैप्टन परिवार को हार का भी सामना करना पड़ा है। इसके बावजूद यह सीट शुरू से कांग्रेस के लिए सुरक्षित मानी जाती रही है।
परनीत कौर को कर दिया गया था सस्पेंड
कैप्टन अमरिंदर सिंह के कांग्रेस छोड़ने के बाद से ही यह तस्वीर स्पष्ट हो गई थी कि कांग्रेस के लिए यह सीट अब आसान नहीं रहने वाली है। क्योंकि कैप्टन के भाजपा में जाने के बाद ही कांग्रेस ने परनीत कौर को भी सस्पेंड कर दिया था। लोक सभा की सदस्यता बचाने के लिए परनीत कौर ने भाजपा ज्वाइन नहीं की थी। चूंकि अब लोक सभा का कार्यकाल लगभग खत्म हो रहा है इसलिए परनीत कौर ने वीरवार को भाजपा ज्वाइन कर ली। राजनीतिक रूप से इस सीट पर शाही परिवार हमेशा ही हावी रहा है।1977 में पहली बार इस सीट से चुनाव लड़े थे कैप्टन
शाही घराने की तीसरी पीढ़ी जय इंदर कौर भी अब इस सीट पर सक्रिय हो गई है। पटियाला सीट पर 1967 में शाही घराने की एंट्री हुई। इस चुनाव में मोहिंदर कौर (कैप्टन की मां) विजयी रही। 1977 में कैप्टन अमरिंदर सिंह पहली बार इस सीट से लड़े लेकिन उन्हें अकाली दल के कद्दावर नेता गुरचरण टोहड़ा के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन 1980 के चुनाव में उन्होंने विजय हासिल की।
अहम बात यह है कि 1992 के बार पहली बार इस सीट पर भगवा रंग का जोर होगा। क्योंकि 16 चुनावों में 1962 में पहली बार जनसंघ (भाजपा से पहले) के बंसीलाल यहां से चुनाव लड़े थे। वहीं, 1992 में अकाली दल द्वारा चुनाव का विरोध करने के कारण भाजपा के दीवान सिंगला चुनाव में उतरे थे।
पांच लोकसभा चुनाव में चार बार परनीत कौर जीत चुकी हैं
परनीत कौर के भाजपा में आने से जहां पटियाला सीट भाजपा का जनाधार बढ़ेगा। क्योंकि इस लोक सभा सीट के तहत आने वाले 9 विधान सभा सीटों में से राजपुरा ही एक मात्र सीट रही है जहां पर भाजपा चुनाव लड़ती थी। गठबंधन में रहते हुए अकाली दल ही इस सीट पर चुनाव लड़ता था। 1999 से 2019 तक के पांच लोक सभा चुनाव में 4 बार परनीत कौर जीत चुकी है।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: क्या BJP के साथ गठबंधन करेगा SAD, सुखबीर बादल ने पंजाब की इतनी सीटों पर चुनाव लड़ने का किया एलान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।