Punjab: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी का Rail Roko Andolan खत्म, लोगों में दौड़ी खुशी की लहर; जानिए पूरा अपडेट
Punjab Rail Roko Andolan किसान मजदूर संघर्ष कमेटी का रेल रोको आंदोलन आज खत्म हो गया है। धरना तीन दिन से चल रहा था। इन तीन दिनों में लोगों को गाड़ियां ना चलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खास तौर पर दूर दराज क्षेत्र में जाने वाले लोग जिनकी बुकिंग थी उन्हें बसों का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा जबकि कइयों ने टिकट रद्द करवाई।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 30 Sep 2023 05:56 PM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने तीसरे दिन रेल रोको आंदोलन खत्म कर दिया है। 28 सितंबर दोपहर बाद रेलवे ट्रैक पर शुरू हुआ धरना शनिवार दोपहर 4:00 बजे समाप्त हुआ। इन तीन दिनों में लोगों को गाड़ियां ना चलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। खास तौर पर दूर दराज क्षेत्र में जाने वाले लोग जिनकी बुकिंग थी उन्हें बसों का सहारा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा, जबकि कईं ने तो टिकट भी रद्द करवाई।
इसके अलावा बस स्टैंड पर भी यात्रियों की भारी संख्या होने का कारण कई-कई घंटे तक सवारियों को इंतजार करना पड़ा। आज शाम चार बजे के बाद जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर भी किसानों का धरना खत्म हुआ। साथ ही नाभा में भी रेलवे ट्रैक खाली दिखाई दिया। अब किसान व मजदूरों के धरने के खत्म होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
लुधियाना रेलवे स्टेशन के टिकट खिड़कियों पर भारी भीड़
लुधियाना रेलवे स्टेशन के टिकट खिड़कियों पर भारी भीड़ उम्र पड़ी और भारी संख्या में पैसेंजर प्लेटफार्म पर पहुंचकर ट्रेन का इंतजार करने में जुट गए। जानकारी के मुताबिक वीरवार से शुरू हुई किसान आंदोलन से रेल यातायात ठप होकर रह गया था जिससे भारी संख्या में यात्रियों को परेशानी हुई। वही वही कुछ यात्री ऐसे भी थे जो लगातार 2 दिन से रेलवे स्टेशन पर ट्रेन चलने की इंतजार कर रहे थे ताकि वे अपने गंतव्य तक पहुंच सके।यह भी पढ़ें: Rail Roko Andolan: 'रेल रोको आंदोलन' के चलते स्टेशनों पर पसरा रहा सन्नाटा, अपनी मांगों को लेकर डटे किसान
लंबी दूरी तय करने वाले को हुई मुश्किल लंबी दूरी की ट्रेनों में दूसरे प्रदेशों उत्तर प्रदेश बिहार पश्चिम बंगाल असम झारखंड मध्य प्रदेश और नेपाल आदि राज्यों में जाने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। उल्लेखनीय है कि जो लेबर अपने मालिक से हिसाब लेकर घर को जाने के लिए तैयार हो चुके थे वह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे।
अचानक हड़ताल हो जाने के कारण इन यात्रियों के पास कोई रास्ता नहीं बचा था जिससे वह यात्री विश्रामालय में ही हड़ताल टूटने और ट्रेनों का परिचालन शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। लंबी दूरी की ट्रेन में सफर करने वाले सैकड़ो यात्री लुधियाना रेलवे स्टेशन पर कराटे गुजरी। 30 सितंबर दोपहर बाद जैसे ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ इन यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।