Move to Jagran APP

Punjab: सड़क हादसे में घायल की मदद करने पर मिलेगा 2000 का इनाम, अगले महीने शुरू हो सकती है फरिश्ते योजना

फरिश्ते स्कीम के तहत जो कोई भी सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाएगा उसे सम्मानित भी किया जाएगा। मदद करने वाले व्यक्ति को 2000 का इनाम दिया जाएगा। वहीं पुलिस की ओर से कोई पूछताछ नहीं की जाएगी। अगले महीने फरिश्ते स्कीम लांच की जा सकती है। इसके तहत सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को 24 घंटों के दौरान मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Wed, 20 Sep 2023 06:30 AM (IST)
Hero Image
सड़क हादसे में घायल की मदद करने पर मिलेगा 2000 (file photo)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ः सेहत विभाग की ओर से अगले महीने फरिश्ते स्कीम लांच की जा सकती है। इसके तहत किसी भी सड़क हादसे में घायल होने वाले व्यक्ति को 24 घंटों के दौरान मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। इस के साथ साथ राज्य के जिलों के सिविल अस्पतालों में मल्टी स्पेशलिस्ट सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

अस्पतालों में कार्डियक और न्यूरो सर्जरियां भी शुरू की जाएगी। इसके लिए अस्पतालों में क्रिटिकल केयर यूनिट से लेकर कैथ लैब आदि बनाने की औपचारिकताएं जल्द शुरू की जा रही है। सड़क दुर्घटना के बाद गोल्डन आवर पहला महत्वपूर्ण घंटा होता है, जिस दौरान यदि किसी गंभीर रूप में घायल व्यक्ति को सही से इलाज मुहैया कराए जाए और उसकी देखभाल की जाए तो उसके बचने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ेंः पंजाब के सेंट्रल जेल में गैंगस्टरों की ठाठ, 'पुरानी यादें' लिख नव लाहौरिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया VIDEO

ये है स्कीम

फरिश्ते स्कीम के तहत, जो कोई भी सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाएगा उसे सम्मानित भी किया जाएगा। मदद करने वाले व्यक्ति को 2,000 का इनाम दिया जाएगा। वहीं, पुलिस की ओर से कोई पूछताछ नहीं की जाएगी।

सड़क दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को अस्पताल लाने वाले व्यक्ति की अस्पताल अधिकारी तब तक निगरानी करते हैं, जब तक वह व्यक्ति प्रत्यक्षदर्शी नहीं बनना चाहता। राज्य सरकार एक ऐसी प्रणाली स्थापित कर रही है जिसमें सरकारी और निजी सहित सभी एंबुलेंस को एक साथ जोड़ा जाएगा ताकि आपातकालीन स्थिति में लोग कम से कम 15 मिनट में उनकी सेवाओं का लाभ उठा सकें।

राज्य राजमार्गों पर स्थित सरकारी अस्पतालों की भी पहचान कर रहे हैं ताकि लोग सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में विश्व स्तरीय इलाज का लाभ उठा सकें। ध्यान रहे कि राज्य में सड़क हादसों को कम करने के लिए 'सड़क सुरक्षा बल' शुरू किया गया है। यह देश का पहला राज्य बना है। इस बल के कर्मियों को हाईटेक वाहन और अलग वर्दी उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि राज्य में सड़क हादसों में जाने वाले कीमती जिंदगियां बचाई जा सकें।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।