Punjab Teacher Promotion: शिक्षकों के खुले तरक्की के द्वार, पंजाब शिक्षा विभाग में 44 प्रधानाचार्यों को DEO के पद पर मिला प्रमोशन
Chandigarh Teacher Promotion पंजाब शिक्षा विभाग में 44 प्रधानाचार्यों को डीईओ के तौर पर और 13 प्रधानाचार्यों को सहायक डायरेक्टर स्कूल शिक्षा विभाग के तौर पर तरक्की दी गई है। विभागीय पदोन्नति कमेटी का नेतृत्व केके यादव सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। अधिकारियों को हिदायत की कि विभाग के हरेक स्तर पर योग्य कर्मचारियों की पदोन्नतियों के कार्य में तेज़ी लाई जाए।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिक्षा विभाग पंजाब में आज एक दशक बाद प्रधानाचार्य से डीईओ और सहायक डायरेक्टर के पद के लिए विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक की गई।
शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया फैसला
इसमें 44 प्रधानाचार्यों को डीईओ के तौर पर और 13 प्रधानाचार्यों को सहायक डायरेक्टर स्कूल शिक्षा विभाग के तौर पर तरक्की दी गई है। विभागीय पदोन्नति कमेटी का नेतृत्व केके यादव सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।
विभागीय पदोन्नति कमेटी द्वारा जिन नामों को पदोन्नति के लिए सहमति दी गई थी, उन नामों पर स्कूल शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस द्वारा मुहर लगा दी गई है। स. बैंस ने विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि विभाग के हरेक स्तर पर योग्य कर्मचारियों की पदोन्नतियों के कार्य में तेजी लाई जाए।
यह भी पढ़ें- Punjab News: पुलिस प्रशासन में भारी फेरबदल, 91 IAS और PPS अधिकारियों के हुए तबादले; यहां देखें लिस्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।