पंजाब विश्वविद्यालय में सीनेट चुनावों की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन गरमाया, लाठीचार्ज में कई घायल
Chandigarh News पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र सीनेट चुनावों की मांग को लेकर 24 दिनों से धरने पर बैठे हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान के दौरे के दौरान उन्हें मिलने से रोक दिया गया और छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया। इस घटना से छात्रों में आक्रोश है और उन्होंने सरकार के खिलाफ और भी बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पंजाब विश्वविद्यालय में पिछले 24 दिनों से सीनेट चुनावों की मांग कर रहे छात्रों का आंदोलन उस समय गरमा गया जब मुख्यमंत्री भगवंत मान के दौरे के दौरान उन्हें मिलने से रोक दिया गया।
दरअसल, छात्रों की योजना थी कि वे मुख्यमंत्री को अपनी मांगों और विश्वविद्यालय में सीनेट चुनावों की जरूरत के बारे में अवगत कराएं, लेकिन जब उन्होंने इस कोशिश में आगे बढ़ना चाहा, तो सुरक्षाबलों ने उन पर लाठीचार्ज कर दी। इस दौरान कई छात्रों को चोटें भी आईं और विश्वविद्यालय में तनाव का माहौल बन गया।
सीनेट चुनाव की मांग और 24 दिनों का धरना
पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र लंबे समय से सीनेट चुनाव की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सीनेट का कार्यकाल खत्म हो चुका है और चुनाव न होने के कारण छात्र समुदाय की आवाज और प्रतिनिधित्व में कमी आई है।यह भी पढ़ें- Chandigarh pollution: चंडीगढ़ में ध्यान से करें सुबह की सैर, हवा में घुला प्रदूषण का 'जहर'; 380 पहुंचा AQI
छात्रों ने यह भी आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन और सरकार जानबूझकर चुनावों में देरी कर रही है ताकि वे मनमानी कर सकें और छात्रों की आवाज़ को अनदेखा कर सकें। पिछले 24 दिनों से छात्र पंजाब यूनिवर्सिटी के कैंपस में धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भगवंत मान से मिलने की कोशिश और लाठीचार्ज
मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक कार्यक्रम के सिलसिले में पंजाब यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। छात्रों को उम्मीद थी कि वे अपनी बात मुख्यमंत्री के सामने रख सकेंगे, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया।
इस दौरान छात्र जब मुख्यमंत्री से मिलने की ओर बढ़े तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बलपूर्वक पीछे धकेलने की कोशिश की। छात्रों का आरोप है कि उनके शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें कुछ छात्रों को चोटें आई हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।