Punjab Weather: तापमान में आया उछाल, आज धूप खिलने के साथ-साथ छाएंगे बादल; जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
पंजाब में ठंड ने दस्तक दे दी है। राज्य के लोग अपने-अपने बिस्तरों में पैक होने लगे हैं। वहीं आज दिन में धूप के साथ-साथ बादल छाए रहने के आसार बने हुए हैं। तापमान की बात करें तो राज्य का अधिकतम तापमान 65 फीसदी और न्यूनतम तापमान 42 फीसदी रहेगा। दूसरी ओर पंजाब में दिवाली के बाद भी प्रदूषण का दौर खत्म नहीं हो रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 16 Nov 2023 07:38 AM (IST)
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। ठंड ने राज्य में दस्तक दे दी है। लोगों ने अपने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। सुबह और शाम के समय में राज्य के लोग अपने-अपने बिस्तरों में पैक होने लगे हैं। वहीं आज दिन में धूप के साथ-साथ बादल छाए रहने के आसार बने हुए हैं। तापमान की बात करें तो राज्य का अधिकतम तापमान 65 फीसदी और न्यूनतम तापमान 42 फीसदी रहेगा।
प्रदूषण का दौर नहीं हो रहा खत्म
दूसरी ओर पंजाब में दिवाली के बाद भी प्रदूषण का दौर खत्म नहीं हो रहा है। बुधवार को जिले में पराली जलाने के 144 मामले सामने आए। इनमें से पराली जलाने के सबसे अधिक 63 मामले जगराओं में देखे गए। इसके बाद लुधियाना ईस्ट और पायल व रायकोट में ज्यादा पराली जलाई गई।
यह भी पढ़ें: Air Pollution: पंजाब में प्रशासन की सख्ती बेदम, किसान बेखौफ जला रहे पराली, जालंधर में 280 के पार पहुंचा AQI
खराब श्रेणी में हवा की गुणवत्ता
पराली जलने की वजह से जिले में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी की हवा की गुणवत्ता 289 के स्तर पर रही, जो कि खराब श्रेणी में आती है। पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक 15 नवंबर तक जिले में पराली जलाने के कुल 1524 मामले रिपोर्ट हुए हैं।
पंजाब पुलिस ने सावधानी बरतने के दिए निर्देश
बढ़ती ठंड को देखते हुए पंजाब पुलिस ने सड़कों पर चलते समय सावधानी बरतने की बात कही है। सर्दी के मौसम में सांकेतिक निशानों के पालन के साथ-साथ वाहन भी दुरुस्त हो। इससे राज्य में हादसे से बचा जा सकेगा।यह भी पढ़ें: Punjab Air Pollution: एक बार फिर 300 के पार पहुंचा AQI, एक दिन में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी; सांस लेना भी हो रहा मुश्किल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।