Rain in Punjab: लुधियाना में सुबह छाया रात जैसा अंधेरा, 10 जिलों में तेज बारिश के आसार; वर्षा का अलर्ट जारी
Punjab Weather Today पंजाब के आज कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। लुधियाना में सुबह अचानक काले बादलों ने शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया औक पूरे में रात जैसा घना अंधेरा छा गया जिसके बाद तेज बारिश से मौसम और खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पंजाब के 10 जिलों में तेज बारिश की संभावान जताई गई है।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 10:16 AM (IST)
चंडीगढ़, जागरण संवाददाता। Punjab Weather Today: पंजाब में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। पंजाब के आज कई जिलों में तेज बारिश हुई है। वहीं, लुधियाना में तो सुबह के समय एकदम रात जैसा नजारा देखने को मिला है। लुधियाना में सुबह अंधेरा छा गया।
जिससे मौसम सुहावना हुआ और उसके बाद शहर में तेज बारिश हुई। ट्राइसिटी में आज सुबह से बारिश हो रही है। चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे लोगों को गर्मी से रहात मिली है।
लुधियाना में सुबह सात बजे छाया घना अंधेरा
लुधियाना में शनिवार की सुबह अचानक काले बादलों ने शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया और सुबह सात बजे घना अंधेरा छा गया। जिससे रात जैसी स्थिति बन गयी।करीब बीस मिनट तक अंधेरा छाए रहने के बाद अब शहर में तेज हवाओं के बीच जोरदार बारिश शुरू हो गई है। बारिश के बाद अभी मौसम एकदम से बदल गया है। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पंजाब के 10 जिलों में तेज बारिश की संभावान जताई गई है।
कल भी इन जिलों में तेज बारिश की संभावना
मौसम केंद्र चंडीगढ़ ने सुबह के पूर्वानुमान में लुधियाना सहित पंजाब के कई जिलों में सुबह के समय बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।विभाग के अनुसार मोगा, फिरोजपुर, होशियारपुर, जालंधर, फगवाड़ा, गुरदासपुर, अमृतसर, नवाशहर,तरनतारन, कपूरथला में भी मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में अगले तीन घंटे में बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले दिन यानी रविवार को इन जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।
यह भी पढ़ें- India Canada Row: अब वीजा आवेदन को लेकर आया बड़ा अपडेट, आवेदन करने से पहले पढ़ लें ये खबर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।