Punjab Weather Updates: पंजाब में ठंड और कोहरे की मार बढ़ी, 31 जनवरी तक कई ट्रेनें रद
Punjab Weather Updates पंजाब में शीतलहर और कोहरे की मार बढ़ गई है। राज्य में कोहरे के कारण सड़क रेल और हवाई सेवाओं पर असर पड़ रहा है। रेलवे ने राज्य में कई ट्रेनों का परिचालन 31 जनवरी तक रद कर दिया है।
By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Fri, 18 Dec 2020 09:01 AM (IST)
चंडीगढ़/अमृतसर, जेएनएन। पंजाब में शीतलहर के बीच कोहरा भी परेशान कर रहा है। इससे सड़क यातायात के साथ रेल और हवाई सेवा पर भी असर पड़ा है। राज्य में कोहरा का कहर और बढ़ने की आशंका है। कोहरे के कारण रेलवे ने 31 जनवरी तक कई ट्रेनें रद कर दी हैं। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी शीतलहर जारी रहेगी और कड़ाके की ठंड पड़ेगी। राज्य में अमृतसर में तापमान चार डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। जालंधर में शुक्रवार को तड़के तापमान तीन डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
जालंधर में तापमान 3 और अमृतसर में 4.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा राज्य के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। इससे सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। इसके साथ ही ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। फिरोजपुर रेल डिवीजन ने कोहरे के कारण कई ट्रेनों को रद कर दिया है। अमृतसर से चलने वाली कई ट्रेनें 31 जनवरी तक रद कर दी गई हैं। ऐसे में जिन लोगों ने 31 जनवरी तक टिकट बुक करवाई थीं, उन्हें पूरा रिफंड दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Train schedule: किसान आंदोलन का पंजाब-हरियाणा में रेल सेवा पर भी असर, ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव
पहले से चल रहीं गोल्डन टेंपल और फ्लाइंग मेल अपने निर्धारित समय पर चलती रहेंगी। ये दोनों ट्रेनें वाया तरनतारन और गोइंदवाल साहिब होकर अमृतसर पहुंच रही हैं। डीआरएम राजेश अग्रवाल ने भी अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मी¨टग की। उन्होंने सीनियर डिवीजनल अधिकारियों को सभी ट्रेनों में फॉग सिग्नल डिवाइस सुनिश्चित कराने को कहा है।
रेलवे ने 31 जनवरी तक ये ट्रेनें रद कीं-
- अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रेस।- हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस।- अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस।- अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस।- अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्स्प्रेस।- डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस।- अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस।- अमृतसर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस।- चंडीगढ़- अमृतसर एक्सप्रेस।---------आज भी रद रहेगी आदमपुर-मुंबई फ्लाइट
धुंध के कारण मुंबई-आदमपुर फ्लाइट को वीरवार रद कर दिया गया। शुक्रवार को यह फ्लाइट रद रहेगी। बुधवार को भी मुंबई से आदमपुर आ रही फ्लाइट को चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए डायवर्ट कर दिया गया था और दृश्यता सुधरने के इंतजार में चार घंटे फ्लाइट दिल्ली में ही खड़ी रही थी।25 नवंबर से लेकर अब तक रोजाना संचालित की जाने वाली मुंबई-आदमपुर-मुंबई फ्लाइट आगामी 22 दिसंबर से सप्ताह में चार दिन ही संचालित की जाएगी। फ्लाइट को मंगलवार, वीरवार, शनिवार एवं रविवार को संचालित किया जाएगा। हालांकि फ्लाइट के सप्ताह में चार दिन संचालन को लेकर एयरपोर्ट अथारिटी, आदमपुर के पास अभी शेड्यूल पहुंचना बाकी है।
---प्रमुख शहरों का तापमानशहर अधिकतम न्यूनतमअमृतसर 13.7- 4.2लुधियाना 14.7- 5.5जालंधर 13.0- 3.0पटियाला 15.4- 5.8बठिंडा 16.4- 6.6 (तापमान डिग्री सेलिसयस में)
यह भी पढ़ें: Farmers Protest: टीकरी बॉर्डर में मंच पर हरियाणा भाकियू नेता चढूनी को रोका, फिर तेवर हुए गरम
यह भी पढ़ें: सपनों ने दी हिम्मत, चंडीगढ़ के सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना लेफ्टिनेंट, जानें संघर्ष की अनोखी कहानी
पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए