Randeep Singh Bhangu Death: गलती बनी मौत का कारण... महज इस छोटी सी चूक के कारण चली गई पंजाबी एक्टर की जान
Punjab Latest News एक्टर रणदीप सिंह भंगू का अचानक देहांत (Punjabi Actor Randeep Singh Death News) होने से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन की पुष्टि पीएफटीएए ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से की। रणदीप सिंह भंगू की मौत कीटनाशक पदार्थ पीने के कारण हुई है। रणदीप भंगू की उम्र महज 32 साल थी।
जागरण संवाददाता, रूपनगर। पंजाबी फिल्मों में विभिन्न किरदारों के माध्यम से अपनी पहचान बनाने वाले अदाकार रणदीप सिंह भंगू (Randeep Singh Bhangu Passes Away) की जहरीला तरल पदार्थ पीने से मौत हो गई।
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि भंगू कुछ समय से नियमित शराब का सेवन कर रहे थे और शराब के नशे के दौरान ही उन्होंने खेतों में मोटर पर रखी कीटनाशक बोतल को शराब समझकर निगल लिया।
जब तक रणदीप भंगू को समझ आया कि ये कीटनाशक है तब तक उसकी हालत बिगड़नी शुरू हो गई थी। आनन-फानन में भंगू को पीजीआई ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
रणदीप भंगू की उम्र महज 32 साल थी। उनका अंतिम संस्कार चमकौर साहिब के पास उनके जद्दी गांव चूहड़माजरा में किया गया। इस दौरान फिल्म जगत से जुड़ी कई शख्सियतें वहां पहुंची थीं।इसके साथ ही खेल जगत, सामाजिक और इलाके की अहम शख्सियतों ने भी इस कलाकार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर सिनेमा से जुड़ी शख्सियतों में गुरप्रीत कौर भंगू, मलकीत सिंह रौणी, एकत्र सिंह, हरविंदर औजला, जरनैल सिंह मठाण, गुरप्रीत सिंह गिल, राजविंदर सिंह समराला, जसविंदर सिंह मकड़ोना कई कलाकार, स्वर्ण सिंह भंगू, जसवीर सिंह सैदपुर मौजूद रहे।इसके साथ ही कबड्डी कोच दविंदर सिंह, जुझार गर्चा, पहलवान काला, सुरजीत मंड, साहित्यकार धरमिंदर भंगू आदि ने दुख व्यक्त किया।
कबड्डी के अच्छे प्लेयर थे रणदीपरणदीप भंगू जहां एक अच्छा अदाकार थे, वहीं वह कबड्डी के भी एक अच्छे प्लेयर थे। उन्होंने बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह कबड्डी अकादमी चमकौर साहिब की तरफ से कई मुकाबले खेले।भंगू पिछले लंबे समय से चेतना कला मंच चमकौर साहिब से जुड़ा हुआ था और पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार गुरशरण सिंह के चंडीगढ़ स्कूल आफ ड्रामा चंडीगढ़, अक्स रंग मंच समराला से भी कई अहम नाटकों में काम करते हुए जानदार कलाकारी का प्रदर्शन किया।
बाक्स
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।