Move to Jagran APP

Randeep Singh Bhangu Death: गलती बनी मौत का कारण... महज इस छोटी सी चूक के कारण चली गई पंजाबी एक्टर की जान

Punjab Latest News एक्टर रणदीप सिंह भंगू का अचानक देहांत (Punjabi Actor Randeep Singh Death News) होने से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन की पुष्टि पीएफटीएए ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से की। रणदीप सिंह भंगू की मौत कीटनाशक पदार्थ पीने के कारण हुई है। रणदीप भंगू की उम्र महज 32 साल थी।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Published: Sat, 22 Jun 2024 03:00 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jun 2024 07:47 PM (IST)
मशहूर पंजाबी एक्टर का निधन, पंजाबी इंडस्ट्री शोक में डूबी

जागरण संवाददाता, रूपनगर। पंजाबी फिल्मों में विभिन्न किरदारों के माध्यम से अपनी पहचान बनाने वाले अदाकार रणदीप सिंह भंगू (Randeep Singh Bhangu Passes Away) की जहरीला तरल पदार्थ पीने से मौत हो गई।

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि भंगू कुछ समय से नियमित शराब का सेवन कर रहे थे और शराब के नशे के दौरान ही उन्होंने खेतों में मोटर पर रखी कीटनाशक बोतल को शराब समझकर निगल लिया।

जब तक रणदीप भंगू को समझ आया कि ये कीटनाशक है तब तक उसकी हालत बिगड़नी शुरू हो गई थी। आनन-फानन में भंगू को पीजीआई ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

रणदीप भंगू की उम्र महज 32 साल थी। उनका अंतिम संस्कार चमकौर साहिब के पास उनके जद्दी गांव चूहड़माजरा में किया गया। इस दौरान फिल्म जगत से जुड़ी कई शख्सियतें वहां पहुंची थीं।

इसके साथ ही खेल जगत, सामाजिक और इलाके की अहम शख्सियतों ने भी इस कलाकार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर सिनेमा से जुड़ी शख्सियतों में गुरप्रीत कौर भंगू, मलकीत सिंह रौणी, एकत्र सिंह, हरविंदर औजला, जरनैल सिंह मठाण, गुरप्रीत सिंह गिल, राजविंदर सिंह समराला, जसविंदर सिंह मकड़ोना कई कलाकार, स्वर्ण सिंह भंगू, जसवीर सिंह सैदपुर मौजूद रहे।

इसके साथ ही कबड्डी कोच दविंदर सिंह, जुझार गर्चा, पहलवान काला, सुरजीत मंड, साहित्यकार धरमिंदर भंगू आदि ने दुख व्यक्त किया।

कबड्डी के अच्छे प्लेयर थे रणदीप

रणदीप भंगू जहां एक अच्छा अदाकार थे, वहीं वह कबड्डी के भी एक अच्छे प्लेयर थे। उन्होंने बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह कबड्डी अकादमी चमकौर साहिब की तरफ से कई मुकाबले खेले।

भंगू पिछले लंबे समय से चेतना कला मंच चमकौर साहिब से जुड़ा हुआ था और पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार गुरशरण सिंह के चंडीगढ़ स्कूल आफ ड्रामा चंडीगढ़, अक्स रंग मंच समराला से भी कई अहम नाटकों में काम करते हुए जानदार कलाकारी का प्रदर्शन किया।

बाक्स

ये फिल्में की भंगू ने

रणदीप भंगू ने भगत पूरण सिंह की बायोपिक पर बनी फिल्म ए जन्म तुम्हारे लेखे से अपना फिल्मी करियर शुरू किया था। रणदीप भंगू की प्रमुख फिल्मों में परोणा, दूरबीन, क्रेजी टब्बर, उन्नी-इक्की, लंबड़ां दा लाणा, पिंड आला स्कूल और ढोल रत्ती आदि फिल्में कीं।

पंजाबी सिनेमा के लिए दुखद: रौणी

पंजाबी फिल्म एंड टीवी एक्टर्स एसोसिएशन के महासचिव मलकीत सिंह रौणी ने बताया कि भंगू थोड़े समय पहले ही शराब का सेवन बढ़ा दिया था। उसे किसी बात को लेकर तनाव था। पंजाबी सिनेमा के लिए भंगू का अकाल देहांत दुखद है।

शराब के नशे में पिया कीटनाशक: एसएचओ

चमकौर साहिब के एसएचओ कमल तनेजा ने कहा कि प्राथमिक जांच में ये हादसा लगता है। जिसमें रणदीप भंगू ने शराब के नशे में जहरीला कीटनाशक पी लिया। डॉक्टरों द्वारा भरसक प्रयास करके भी उसको बचाया नहीं जा सका। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी अजय।

यह भी पढ़ें- Punjab News: चावल वितरण में 1.55 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश, 1138 बोरियों से लदे दो ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.