QR कोड से पता चलेगा बीज असली है या नकली, पंजाब सरकार की इस तकनीक से किसान भाइयों को बड़ा फायदा
Punjab News पंजाब सरकार ने नकली बीजों की समस्या से निपटने के लिए एक अनोखी पहल शुरू की है। अब बीजों की बोरियों पर क्यूआर कोड (QR Code) लगाए जाएंगे जिन्हें स्कैन करके किसान बीजों की असलियत का पता लगा सकेंगे। इससे किसानों को नकली बीजों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा। इस तकनीक से उन्हें काफी फायदा होगा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। नकली बीजों के प्रचलन को रोकने के लिए पंजाब सरकार ने अब बीजों की बोरियों पर क्यूआर टैगिंग सिस्टम शुरू किया है। क्यूआर कोड को स्कैन करके किसान पता लगा सकेंगे कि जो बीज वह खरीद रहे हैं, वह नकली है या असली।
किसान बीज के संबंध में पूरी जानकारी भी हासिल कर पाएंगे। कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने क्यूआर कोड सिस्टम की शुरुआत की। क्यूआर कोड सिस्टम की शुरुआत करने के बाद मंत्री ने बताया कि यह सिस्टम एक मजबूत बीज गुणवत्ता प्रणाली को यकीनी बनाएगा।
उन्होंने बताया कि किसान बीज खरीदने से पहले बीज के थैलों पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करके उस बीज के बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे जिसमें बीज उत्पादक के बारे में पूरी जानकारी के अलावा निरीक्षण रिपोर्टों और लैब टेस्टों के नतीजों के विवरण भी होंगे।
उन्होंने बताया कि इससे लाइसेंसशुदा डीलरों द्वारा किसानों को सर्टिफाइड बीज ही बेचे जाएंगे, जिससे बीज की सप्लाई के मानक की समानता सुनिश्चित होगी।
10 हजार से ज्यादा बीज उत्पादकों की जानकारी की गई अपडेट
मंत्री ने कहा कि सिस्टम विशेष तौर पर बीज उत्पादन, गुणवत्ता वाले बीज की पहचान और बीज प्रमाणीकरण के साथ संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए तैयार किया गया है। कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने बताया कि साथी (सीड ट्रेसेबिलटी, आथेंटिकेशन एंड हौलिस्टिक इन्वेंटरी) पोर्टल को लागू करने वाली पंजाब स्टेट सीड सर्टिफिकेशन अथॉरिटी देश की पहली संस्था है।यह भी पढ़ें- पराली जलाने वालों के खिलाफ एक्शन में पंजाब सरकार, 920 किसानों पर FIR दर्ज; सख्ती के बाद घटने लगे मामलेइस पोर्टल को 17 जनवरी, 2023 को पंजाब में शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि पंजाब स्टेट सीड सर्टिफिकेशन अथारिटी द्वारा इस समय बीज पैदा करने वाली फसलों के सातवें सीजन की लगातार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यकीनी बनाई जा रही है। मौजूदा समय इस पोर्टल पर 360 बीज उत्पादक एजेंसियां, 341 बीज प्रोसेसिंग प्लांट और तीन टेस्टिंग लैब सहित 10,669 बीज उत्पादकों की जानकारी अपडेट की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।