Lok Sabha Election 2024: राजनीति के ट्रैक पर अफसरशाहों की दौड़, भाजपा-कांग्रेस से लेकर AAP और अकाली दल भी इस रेस में शामिल
बीते कुछ सालों में भारतीय राजनीति बदली है और यह बदलाव पॉलिटिक्स में अफसरशाहों या नौकरशाहों का आने के रूप में है। पहले भी अधिकारी राजनीति में आते रहे हैं। लेकिन अब बड़ी संख्या में आ रहे हैं। फिर चाहे वो दल कोई भी हो। खासकर पंजाब की राजनीति में आईएएस आईपीएस और पीसीएस अधिकारी समय-समय पर अपनी किस्मत आजमाते रहे हैं।
कैलाश नाथ, चंडीगढ़। कई सारे अफसरशाहों की नेता बनकर जनता की सेवा करने की हसरत दिल में होती है। ऐसे में जब नौकरी करते-करते वे ऊब जाते हैं या सेवानिवृत्त हो जाते हैं तो वह किसी न किसी पार्टी का सहारा ढूंढ़ते हैं। प्रदेश में भी अफसरशाही व राजनीति का पुराना रिश्ता है। पंजाब की राजनीति में आईएएस, आईपीएस, पीसीएस या पीपीएस अधिकारी किस्मत आजमाते रहे हैं।
राजनीति की फिसलन भरी सड़क पर अफसरशाहों का ट्रैक रिकार्ड बहुत अच्छा नहीं तो बेहद खराब भी नहीं रहा है। तरनजीत संधू पहले ऐसे अफसरशाह हैं जो भारतीय विदेश सेवा से राजनीति में आए हैं। संधू को लेकर स्पष्ट है कि वह अमृतसर (Amritsar Seat) से भाजपा का चेहरा बनेंगे। हालांकि पिछले एक दशक के करीब के समय को देखें तो एक दर्जन से ज्यादा अफसरशाह राजनीति में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।
लेकिन सबसे सफल भाजपा के सोम प्रकाश (रिटायर्ड आईएएस) ही रहे। सोमप्रकाश न सिर्फ दो बार विधायक बने बल्कि केंद्रीय राज्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे। पंजाब की चारों ही राजनीतिक पार्टियां अफसरशाही पर भरोसा करती रही हैं। सबसे अधिक भरोसा शिअद (Shiromani Akali Dal) ने किया है। इसमें सबसे अधिक अफसर शामिल हुए हैं। हालांकि सोमप्रकाश को छोड़कर प्रदेश में कोई भी अफसरशाह बड़ा चेहरा नहीं बन पाया है।
यह भी पढ़ें: सीएम भगवंत मान बोले 'बलिदानी अमृतपाल सिंह पंजाब के बेटे,शांति भंग करने वालों का हश्र गैंगस्टर...
शिरोमणि अकाली दल
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने 2012 के बाद से अभी तक चार आईएएस (IAS) और एक सेवानिवृत्त जज को चुनाव मैदान में उतारा है। शिअद का प्रयोग खासा सफल नहीं रहा। जस्टिस निर्मल सिंह और पूर्व आईएएस अधिकारी एसआर कलेर ही चुनाव जीत सके। पूर्व डीजीपी परमदीप सिंह गिल, आईएएस कैप्टन तेजिंदर पाल सिंह सिद्धू, दरबारा सिंह गुरु जैसे अधिकारी राजनीति के मैदान पर विफल साबित हुआ।भारतीय जनता पार्टी
भाजपा (BJP) ने भी दो आईएएस अधिकारी सोम प्रकाश और जगमोहन सिंह राजू पर दांव खेला। सोम प्रकाश दो बार विधायक बने तो एक बार होशियारपुर से सांसद। वहीं, राजू अपना पहला विधानसभा चुनाव हार गए। अब भारतीय विदेश सेवा से सेवानिवृत्त हुए तरनजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) भी भाजपा में शामिल हुए। उन्हें पार्टी अमृतसर से उम्मीदवार बना सकती है लेकिन अभी तक उनके नाम की घोषणा नहीं की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।