Move to Jagran APP

Punjab News: 'मानसा में गुरुद्वारा साहिब पर छापेमारी करना निंदनीय', SAD बोली- AAP बेखौफ होकर कर रही बेअदबी

Punjab News पंजाब के मानसा में गुरुद्वारा साहिब पर छापेमारी करने पर शिअद ने पुलिस की निंदा की है। शिअद ने कहा की आम आदमी पार्टी बेखौफ होकर बेअदबी पर बेअदबी कर रही है। वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा नशे में धुत पुलिसकर्मियों को पूरी वर्दी में हथियारों और जूतों के साथ गुरुद्वारे की दीवार कूदते देखना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

By Inderpreet Singh Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 04 Feb 2024 06:12 PM (IST)
Hero Image
SAD बोली- AAP बेखौफ होकर कर रही बेअदबी (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल ने मानसा जिले के बोहा पुलिस स्टेशन के एक गांव के गुरुद्वारा साहिब पर आधी रात को पुलिस छापेमारी की निंदा की। शिअद ने कहा की आम आदमी पार्टी बेखौफ होकर बेअदबी पर बेअदबी कर रही है। वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा नशे में धुत पुलिसकर्मियों को पूरी वर्दी में हथियारों और जूतों के साथ गुरुद्वारे की दीवार कूदते देखना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

चीमा ने कहा कि इससे भी अधिक निंदनीय बात यह है कि गुरुद्वारा साहिब में प्रवेश करने के बाद पुलिस कर्मियों ने सेवादारों को गालियां देनी शुरू कर दी और उन्हें बेरहमी से पीटा। उन्होंने कहा यहां तक कि एक 14 साल के नाबालिंग लड़के को भी नही बख्शा और उसे बहुत चोटें आई।

गोलाबारी की घटना अभी तक नहीं भूले लोग

चीमा ने कहा कि कुछ सप्ताह पहले सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा अकाल बुंगा साहिब में पुलिस के प्रवेश और गोलाबारी की घटना को लोग अभी तक नही भूले हैं। उन्होंने कहा कि भले ही श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने इस बेअदबी कृत्य के लिए स्पष्ट रूप से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन उनके नेतृत्व में आप सरकार इस तरह के घृणित कृत्य जारी रखे हुए है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! पंजाब के इस जिले में 11 फरवरी तक आयोजित होगी पतंग प्रतियोगिता, विजेता को मिलेगा हजारों रुपयों का इनाम; जानें सारी डिटेल्स

दोषियों के खिलाफ हो सख्‍त कार्रवाई

अकाली दल के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बेअदबी के इस कृत्य की जिम्मेदारी तय करने के लिए एक उच्च स्तरीय जांच शुरू की जानी चाहिए और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री से गुरुद्वारों में लगातार दूसरी बार पुलिस के जबरन प्रवेश की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा देने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala के जीवन पर बन रही फिल्‍म पर पिता बलकौर सिंह ने जताया ऐतराज, मान सरकार को भी घेरा; कही यह बड़ी बात

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।