चहुंओर राम ही राम: पंजाब ने किया रामलाल का भव्य स्वागत, 1500 से ज्यादा LED पर हुआ लाइव प्रसारण; 3,400 क्विंटल लड्डूओं का बटेगा प्रसाद
Ram Mandir Inaugration श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या नगरी तो नव्य और भव्य हो ही गई है पंजाब में भी इसको लेकर उल्लास चरम पर है। इस अवसर पर राज्य के 3400 से अधिक मंदिरों में जहां विविध धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए 1500 से अधिक एलईडी व एलसीडी स्क्रीन लगा दी गई हैं
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। Ram Mandir Inaugration: देश के कोने-कोने में आज राम मंदिर की धूम मची हुई है। अयोध्या में बनकर तैयार राम मंदिर में रामलला ठाट से विराजे हैं।
भगवान राम के स्वागत के लिए पंजाब में भी पूरी तैयारियां की गई। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या नगरी तो नव्य और भव्य हो ही गई है, पंजाब में भी इसको लेकर उल्लास चरम पर रहा है।
पंजाब के 3,400 मंदिरों में होंगे विविध कार्यक्रम
न सिर्फ मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल सज गए हैं, बल्कि रामभक्तों के घर भी रोशनियों से जगमगा रहे हैं। हर कोई अपने-अपने तरीके से इस पल को स्मरणीय बनाने में जुटा हुआ है।इस अवसर पर राज्य के 3,400 से अधिक मंदिरों में जहां विविध धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए 1,500 से अधिक एलईडी व एलसीडी स्क्रीन लगाई गई है।
प्रसाद के रूप में वितरित होंगे 3,500 क्विंटल लड्डू
प्रसाद के रूप में 3,500 क्विंटल से अधिक लड्डूओं का वितरण होगा और 2,500 से अधिक भंडारे भी लगेंगे। जालंधर के श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीये जलाए जाएंगे।
वहीं, मुक्तसर साहिब में अयोध्या से श्रीराम लला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए जिले के मंदिरों में बड़ी स्क्रीन लगा गई हैं, जिस पर लाइव प्रसारण हुआ। वहीं कार्यक्रम समाप्ति के बाद मंदिरों में भजनों का गायन करने के लिए साउंड सिस्टम भी फिट कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।