Chandigarh: TGT के 303 पदों पर नौ साल बाद भर्ती, शिक्षा विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करें आवेदन; ये है अंतिम तिथि
Recruitment For TGT Posts शिक्षा विभाग टीजीटी के पदों पर नौ साल बाद भर्ती करने जा रहा है। अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। विभाग 12 विषयों पर भर्ती कर रहा है जिसमें 21 से 37 वर्ष का कोई भी आवेदक आवेदन कर सकता है। बता दें अंतिम नियमित पदों पर साल 2015 में भर्ती की गई थी।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ। नौ वर्ष बाद शिक्षा विभाग ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (टीजीटी) के 303 पदों पर भर्ती करेगा। भर्ती प्रक्रिया 26 फरवरी से होगी जो कि 18 मार्च तक आनलाइन चलेगी। आवेदन के लिए शिक्षा विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। विभाग 12 विषयों पर भर्ती कर रहा है जिसमें 21 से 37 वर्ष का कोई भी आवेदक आवेदन कर सकता है।
साल 2025 में हुई थी अंतिम नियमित टीजीटी पदों की भर्ती
शिक्षा विभाग ने अंतिम नियमित टीजीटी पदों की भर्ती वर्ष 2015 में की थी। ऑनलाइन आवेदन के बाद 150 नंबर की लिखित पेपर होगी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर आवेदकों को नियुक्ति दी जाएगी।
विभाग भर्ती केंद्रीय सेवानियमों के अनुसार कर रहा है जिसमें नियुक्त होने वाले शिक्षक को सातवें पे स्केल के अनुसार वेतन दिया जाएगा। शिक्षा विभाग में 1300 के करीब शिक्षको की कमी चल रही है। शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए विभाग ने इसी सत्र में 1036 पदों को दोबारा से भरने की अनुमति केंद्र सरकार से पाई थी।
96 पदों पर हो चुकी लिखित परीक्षा
केंद्र सरकार की अनुमति के बाद विभाग अब तक स्पेशल एजुकेटर के जेबीटी और टीजीटी के 96 पदों पर लिखित परीक्षा कर चुका है। पेपर चेक होने के बाद स्करूटनी और उसके बाद स्पेशल एजुकेटर को इसी महीने नियुक्ति दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Chandigarh New DGP: चंडीगढ़ के नए डीजीपी की नियुक्ति, प्रवीर रंजन की जगह लेंगे IPS मधुप कुमार तिवारी
इसी प्रकार से एनटीटी के 100, जेबीटी के 396 और पीजीटी के 98 पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया कर रहा है। स्पेशल एजुकेटर को छोड़कर अभी तक आवेदित हुए पदों के लिए लिखित परीक्षा का कोई शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।