रेफ्रिजरेटर से नहीं फैलता है ब्लैक फंगस, सोशल मीडिया पर किया जा रहा गलत दावा; जानें विशेषज्ञ की राय
ब्लैक फंगस से बचाव के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। ये बीमारी ज्यादातर उन्हीं लोगों को हो रही है जो कोरोनाग्रसित हुए। डॉक्टरों के मुताबिक बिना धुला हुआ मास्क पहनना भी खतरनाक साबित हो सकता है।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Thu, 27 May 2021 01:34 PM (IST)
चंडीगढ़, ऑनलाइन डेस्क। कोरोना संक्रमण से राहत भी नहीं मिली कि ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों में स्टेरॉयड के अधिक इस्तेमाल, मधुमेह और ऊपर से संक्रमण के चलते कुछ लोग ब्लैक फंगस की चपेट में आ रहे हैं। इस बीमारी के बढ़ने के कई कारण हैं। इसकी एक वजह साफ-सफाई भी सकती है।
वातावरण के विपरित असर और जलवायु में परिवर्तन के चलते भी ब्लैक फंगस की बीमारी बढ़ रही है। यह कहना है कि पीजीआइ के मेडिकल माइक्रोबायोलाॅजी विभाग के हेड डाॅ. प्रो अरुणालोक चक्रवर्ती का। देखने में आया है कि कई लोग कपड़े के एक ही मास्क को बिना धोए दो से तीन दिन तक लगातार इस्तेमाल करते हैं, जो कि ब्लैक फंगस या संक्रमण फैलने का कारण बन सकता है।यह भी पढ़ें: पंजाब के वैक्सीनेशन का COVA app का डाटा CoWin पोर्टल पर नहीं हो रहा शेयर, केंद्र ने अभी नहीं दी इजाजत
रेफ्रिजरेटर से नहीं फैलता ब्लैक फंगसप्रो अरुणालोक के अनुसार सोशल मीडिया पर तमाम पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फ्रिज और प्याज में लगी फंकस से भी, ब्लैक फंगस फैलता है। ये एकदम गलत है। फ्रिज से ब्लैक फंगस फैलने जैसे दावों का फिलहाल कोई आधार नहीं है।
(डिस्क्लेमर - इस खबर में पहले कुछ तथ्यात्मक त्रुटियां थीं। पड़ताल करने पर इसका पता चलते ही, खबर को सही तथ्यों के साथ अपडेट किया गया है।)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।