Reindeer in Chandigarh: चंडीगढ़ के रिहायशी इलाके में घुसा बारहसिंगा, दहशत में लोग; वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा
Reindeer in Chandigarh चंडीगढ़ के रिहायशी इलाके में बारहसिंगा के घुसने से लोगों में दहशत फैल गई। इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस को दी गई है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सील कर दिया है। वहीं वन विभाग की टीम को इसके लिए सूचित कर दिया है। वन विभाग की टीम ने जल्द ही मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ। Reindeer in Chandigarh: चंडीगढ़ के रिहायशी इलाके सेक्टर 18 एक बारहसिंगा घुस गया है। इसके कारण इलाके में दहशत फैल गई है। इलाके के लोग उसे देखने के लिए एकत्रित हो गए हैं। इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस को दी गई है।
पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सील कर दिया है। वहीं वन विभाग की टीम को इसके लिए सूचित कर दिया है। वन विभाग की टीम ने जल्द ही मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। बारहसिंगा देखने में खुद ही डरा हुआ लग रहा है। वह भटक कर यहां पर पहुंच गया है।
सुबह सेक्टर 17 में देखा गया
सेक्टर 17 में दुकान चलाने वाले दीपक कुमार ने बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे इसे सेक्टर 17 की मार्केट में देखा गया था। यह मध्य मार्ग से होते हुए सेक्टर 17 में घुसा था। लेकिन लोगों को देखकर यह इधर-उधर भाग रहा था। यहां से निकलकर यह सेक्टर 18 पहुंचा है। वन विभाग के सूत्रों की मानें तो यह बारहसिंगा चंडीगढ़ के गांव खुड्डा अली शेर के पास स्थित कांसल फॉरेस्ट से निकलकर चंडीगढ़ में प्रवेश किया है।यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ मेयर चुनाव के खिलाफ चंडीगढ़ में AAP का अनशन, पार्षदों और पुलिस में हुई झड़प; बसों में भरकर थाने ले गई पुलिस
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ पेड पार्किंग घोटाले के आरोपी अनिल शर्मा की जमानत याचिका खारिज, 6.82 करोड़ रुपये का किया था घोटाला; एक साल से जेल में है बंद