Move to Jagran APP

हाई कोर्ट से चंडीगढ़ की पूर्व एसएचओ जसविंदर कौर को राहत, सीबीआइ कोर्ट के ट्रायल पर लगाई अंतरिम रोक

चंडीगढ़ पुलिस विभाग की पूर्व एसएचओ जसविंदर कौर को पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट से राहत मिली है। जसविंदर कौर पर 5 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है और अभी वह जेल में है। उच्च न्यायलन ने जसविंदर कौर के खिलाफ सीबीआइ कोर्ट में ट्रायल पर रोक लगाई है।

By Ankesh ThakurEdited By: Updated: Wed, 11 Aug 2021 01:50 PM (IST)
Hero Image
पूर्व एसएचओ पर 5 लाख रुपये की रिश्वत का आरोप है।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने मनीमाजरा पुलिस स्टेशन की पूर्व एसएचओ जसविंदर कौर की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए उसके खिलाफ सीबीआइ कोर्ट ट्रायल पर अंतरिम रोक लगा दी है। अदालत ने साफ कर दिया कि जब तब जसविंदर कौर को सीबीआइ केस से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज और  सीएफएसएल की रिपोर्ट नहीं देगी, तब तक ट्रायल पर रोक रहेगी।

याचिका दाखिल करते हुए जसविंदर कौर ने कहा था कि उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम में 29 जून 2020 को एफआइआर दर्ज की गई थी। इस मामले में सीबीआइ कोर्ट में ट्रायल चल रहा है और उसने कुछ दस्तावेजों की मांग की थी जो उपलब्ध नहीं करवाए गए। इन दस्तावेजों को उपलब्ध करवाए बिना ही उसके खिलाफ आरोप तय कर दिए गए जो सही नहीं है। याची ने बताया कि उसे अभी तक थाने की सीसीटीवी फुटेज और उसकी सीएफएसएल रिपोर्ट नहीं मिली है। हाई कोर्ट ने याची की दलीलों से सहमति जताते हुए अब यह फुटेज और रिपोर्ट याची को मिलने तक ट्रायल पर रोक लगा दी है। ट्रायल में देरी न हो इसके लिए हाई कोर्ट ने सीएफएसएल  के निदेशक को 30 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

यह है मामला

चंडीगढ़ पुलिस विभाग की पूर्व एसएचओ जसविंदर कौर पर धोखाधड़ी केस में आरोपी को धमकी देकर पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है। इस मामले में सीबीआइ ने उन पर केस दर्ज किया था। मनीमाजरा के मॉडर्न हाउसिंग कांप्लेक्स निवासी गुरदीप सिंह ने सीबीआइ को शिकायत दी थी कि एसएचओ ने पहले पुलिस भेजकर और फिर खुद अपने फोन से ऑफिस बुलाया। जब वह पुलिस स्टेशन पहुंचा तो संगरूर निवासी रंधीर सिंह और एसएचओ का जानकार भगवान सिंह वहां मौजूद थे। एसएचओ ने कहा कि रंधीर ने शिकायत दी है कि उसकी पत्नी को हरियाणा में ईटीओ लगवाने के लिए उसने 28 लाख रुपए लिए हैं। जसविंदर कौर ने धमकी दी और कहा कि वह पैसे दे, नहीं तो केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लेगी।

गुरदीप के मुताबिक एसएचओ ने खाली कागज पर उसके साइन करवाए और अलग-अलग तारीखें लिख दी कि वह रंधीर को करीब 23 लाख रुपये चेक के जरिये अदा करता रहेगा। जसविंदर ने अपने हिस्से के 5 लाख रुपये भगवान सिंह को कैश देने को कहा। उसने 2 लाख रुपये 26 जून को दे दिए। 3 लाख रुपये 1 जुलाई से पहले देने की बात कही। 3 लाख एसएचओ के कहने पर गुरदीप सिंह ने भगवान सिंह को दिए। इसी दौरान सीबीआइ ने उसे दबोच लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।