Padma Awards 2024: पंजाब की इन दो मशहूर हस्तियों के नाम पद्मश्री, कला के क्षेत्र में दिया है अहम योगदान
Padma Awards 2024 आज गणतंत्र दिवस है इस मौके पर केंद्र ने पूर्व संध्या के अवसर पर देश की 132 हस्तियों को पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा की। इनमें पंजाब की दिग्गज अभिनेत्री निर्मल ऋषि और अभिनेता प्राण सभरवाल भी शामिल हैं। कला के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन के लिए दोनों दिग्गज कलाकारों को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का एलान किया।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। (Padma Awards 2024) आज गणतंत्र दिवस है, इस मौके पर केंद्र ने पूर्व संध्या के अवसर पर देश की 132 हस्तियों को पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा की। इसी क्रम में पंजाब के दो कलाकारों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। इनमें पंजाब की दिग्गज अभिनेत्री निर्मल ऋषि और अभिनेता प्राण सभरवाल भी शामिल हैं। कला के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन के लिए दोनों दिग्गज कलाकारों को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का एलान किया गया है। पंजाब की मशहूर अभिनेत्री निर्मल ऋषि और अभिनेता प्राण सभरवाल बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं।
निर्मल ऋषि पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में एक चर्चित चेहरा
पंजाब के मनसा जिले में साल 1943 में जन्मी अभिनेत्री निर्मल ऋषि पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है। अभिनेत्री ने फिल्मों की शुरुआत साल 1983 में हरपाल तिवाना (Harpal Tiwana) की फिल्म 'लॉन्ग दा लश्कारा' से की। इस फिल्म में उनकी भूमिका गुलाबो मासी के रूप में थी। फिल्म में उनकी अदाकारी को लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद निर्मल को पंजाब की ढेरों फिल्मों में काम करने का मौका मिला। फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी की बेहतरीन मिसाल पेश की। आज भी निर्मल ऋषि फिल्मों में साइड अभिनेता के रूप में एक चर्चित चेहरा है।
निर्मल को स्कूली समय से ही थी एक्टिंग में दिलचस्पी
दिग्गज अभिनेत्री निर्मल ऋषि को स्कूली समय से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी। यही कारण रहा कि उन्होंने थिएटर करना शुरू किया। निर्मल ने अब तक लगभग 60 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। हाल ही में उन्होंने लेख, मां डा लाडला, शेर बग्गा और द ग्रेट सरदार समेत कई फिल्मों में साइड रोल निभाया है और अपनी अदाकारी से फिल्मों में जान फूंकने का काम किया। निर्मल ऋषि 'हांजी दा लगदया... ओह तेरा प्यो गया तेरी मां मगर, तेनू पता वे कित्थे गए ने? तेनू सब पता ए तू सौ कुत्तेयां दा कुत्ता है...' जैसे हास्य डायलॉग के लिए खूब मशहूर हैं।
प्राण सभरवाल, जिन्होंने सिनेमा के नाम की जिंदगी
प्राण सभरवाल भी पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के एक अनुभवी और लोकप्रिय कलाकार हैं। सन् 1930 में पंजाब के जालंधर में जन्मे प्राण एक्टिंग को लेकर शुरुआत से ही लालायित थे। बचपन में वह अपने अंकल के साथ रामलीला देखने जाते थे, जिसके बाद उनका लगाव एक्टिंग की ओर बढ़ता ही गया। सन् 1952 में जालंधर में उनकी मुलाकात मशहूर बॉलीवुड एक्टर पृथ्वीराज कपूर से हुई। वह उनसे काफी प्रेरित हुए और यहीं से उनमें सिनेमा के प्रति दिलचस्पी बढ़ती गई।
उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की शुरुआत निर्देशक हारबक्स सिंह लत्ता की सन् 1980 में आई फिल्म 'सरदारा करतारा' में डेब्यू के साथ की। प्राण ने कई लोकल थिएटरों में भी अपनी एक्टिंग का ढंका बजाया है। 93 वर्षीय प्राण सभरवाल पटियाला के अनुभवी थिएटर अभिनेता हैं। उन्होंने सात दशकों में पांच हजार से ज्यादा थिएटर किए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।