Road Safety: आपकी यात्रा सुरक्षित रहे, बस चालकों को चंडीगढ़ पुलिस पढ़ा रही ट्रैफिक नियमों का पाठ
Road Safety with Jagran बस चालकों और परिचालकों की लापरवाही से कई बाहर जानलेवा सड़क हादसे होते हैं। इसी को रोकने और यात्रियों की यात्रा सुरक्षित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की यूनिट ने विशेष मुहिम चलाई हैं।
By Kuldeep Kumar ShuklaEdited By: Ankesh ThakurUpdated: Sat, 26 Nov 2022 07:30 AM (IST)
कुलदीप शुक्ला, चंडीगढ़ : बस चालकों और परिचालकों की लापरवाही से कई बाहर जानलेवा सड़क हादसे होते हैं। इसी को रोकने और यात्रियों की यात्रा सुरक्षित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की यूनिट ने विशेष मुहिम चलाई हैं। इसके तहत चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) के बस चालकों के साथ परिचालकों को भी ट्रैफिक नियमों का पुलिस पाठ पढ़ा रही है। सेक्टर-23 स्थित चिल्ड्रेन ट्रैफिक पार्क में आयोजित कार्यशाला में यातायात नियमों के बारे में प्रोजेक्टर और किताबों के जरिए जानकारी दी गई।
एसआइ भूपिंदर सिंह, एएसआइ राजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कुल 12 बस चालकों और परिचालकों को जागरूक किया है। ये पाठशाला शनिवार और रविवार को भी चलेगी।यह दी जानकारी - ड्राइवर और परिचालक नेम प्लेट के साथ उचित वर्दी में रहें। - यात्रियों के साथ आपका व्यवहार विनम्र रखें। - यात्रियों को बस स्टाप या बस स्टैंड पर कहीं भी नहीं छोड़ें, बस को रोकने के बाद खिड़की खोलें और बस चलने से पहले खिड़की को बंद कर दें। - वाहन को सड़क, फुटपाथ पर पार्क न करें। - ड्राइविंग के समय मोबाइल फोन के उपयोग का गलत प्रभाव होगा। स्कूली बच्चों को सिखाए ट्रैफिक नियम सेक्टर-9 स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल के स्टूडेंट्स को ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। ताकि वे खुद जागरूक होने के साथ ही स्वजनों और आमजन को भी नियमों के पालन का महत्व समझा सकें। इनका रखें ध्यान - आइएसआइ मार्क वाला हेलमेट हीं पहनें। - रात के समय चलने पर साइकिल पर रिफ्लेक्टर टेप लगाएं। - कार में सफर करते समय सीट बेल्ट जरूर पहनें। - रोड साइन, रोड मार्किंग और ट्रैफिक लाइट सिग्नल का महत्व। - शराब पीकर ड्राइव ना करें। - अपनी लेन में चलने से हादसे की संभावना नहीं होती। - वाहन चलाते समय लेन बदलने से पहले व्यू मिरर में जरूर देखें। - बिना वजह हार्न ना बजाएं। - नाबालिग कभी भी वाहन ना चलाएं। - आपातकालीन वाहन एंबुलेंस, दमकल विभाग की गाड़ी, पीसीआर को रास्ता दें। - पर्यावरण सुरक्षा के लिए लाल बत्ती पर खड़े होने पर अपने वाहन का इंजन बंद कर दें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।