Move to Jagran APP

Rupnagar News: मंदिर के पास कपड़े में लिपटा मिला नवजात बच्ची का शव, अज्ञात पर मामला दर्ज

रूपनगर में त्रिनेत्र मंदिर के पास नहर के किनारे से कपड़े में लिपटा नवजात बच्ची का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। शव के बारे में तब पता चला जब मंदिर में आए लोगों ने दुर्गंध के बाद मौके पर जाकर देखा।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 19 Jan 2023 02:40 PM (IST)
Hero Image
मंदिर के पास मिला नवजात बच्ची का शव
जागरण संवाददाता, रूपनगर: रूपनगर नेहरू स्टेडियम की पिछली तरफ त्रिनेत्र मंदिर के पास सरहिंद नहर के किनारे से कपड़े में लिपटा नवजात बच्ची का शव मिला है। थाना सिटी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बच्ची के शव के बारे में तब पता चला मंदिर में आए लोगों ने दुर्गंध के बाद मौके पर जाकर देखा।

मौके पर पहुंचे पार्षद पोमी सोनी ने पुलिस को सूचना दी। रूपनगर थाना सिटी के एसएचओ पवन कुमार ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि उसे वहां लाकर फेंका गया है। इन दिनों सरहिंद नहर में पानी नहीं छोड़ा गया है और नहर सूखी हुई है। एसएचओ ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

उठ रहे ये सवाल

हो सकता है कि नवजात बच्ची की हत्या करके शव को यहां खुर्दबुर्द करने की नीयत से फेंका गया हो या फिर बच्ची की मौत के बाद उसका अंतिम रस्म के लिए नहर में बहाने की नीयत से परिवार के सदस्य आए हों । यहां आकर सरहिंद नहर में पानी न होने के कारण शव को नहर किनारे के रखकर चले गए हों। ये सब पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा।

एक महिला और व्यक्ति पर शक

पुलिस ने नवजात बच्ची का शव मिलने के बाद थाना सिटी रूपनगर में शव को इस तरह फेंकने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले को अलग अलग थ्योरियों पर जांच रही है। एसएचओ ने बताया कि पुलिस त्रिनेत्र शिवमंदिर तक जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर रही है।

मामले की बारीक से जांच करके तह तक पहुंचा जाएगा। सूत्रों के मुताबिक एक मोटरसाइकिल पर आए महिला और पुरुष त्रिनेत्र मंदिर की तरफ लोगों ने जाते देखा था। जिनके हाथ में सफेद कपड़े में कुछ था। लोगों के मुताबिक महिला और पुरुष आपस में कुछ बातें करते हुए जा रहे थे। जिससे आशंका बढ़ जाती है कि उसी महिला और पुरुष ने शव वहां छोड़ा हो।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।