Punjab Politics: SAD अमृतसर ने की सात उम्मीदवारों की घोषणा, संगरूर सीट पर खुद उतरेंगे सिमरनजीत सिंह मान
Lok Sabha Election 2024 शिरोमणि अकाली दल अमृतसर ने अपने सात उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। संगरूर सीट पर पार्टी के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान उतरेंगे। मान ने कहा कि इस बार जनता दिल्ली समर्थक पार्टियों के उम्मीदवारों को हराकर जनता के हितों के साथ खड़े रहने वाले उम्मीदवारों को लोकसभा में भेजेगी। मान ने कहा कि पार्टी का हर उम्मीदवार लोगों के हित के लिए काम करेगा।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने उतरने के लिए तैयारी कर ली है। पार्टी के अध्यक्ष और सांसद सदस्य सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि वह इस बार भी संगरूर से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर से लोकसभा चुनाव लड़ेगी। मान ने लोकसभा चुनाव के लिए पहले पार्टी के पहले सात उम्मीदवारों की सूची जारी की।
इन जगहों से ये होंगे उम्मीदवार
इसके मुताबिक संगरूर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान, पटियाला से प्रोफेसर महिंदरपाल सिंह, लुधियाना से अमृतपाल सिंह चंद्रा, फरीदकोट से बलदेव सिंह गागरा, श्री आनंदपुर साहिब से इंजीनियर कुसलपाल सिंह मान, करनाल से हरजीत सिंह विर्क और कुरुक्षेत्र से खजान सिंह उम्मीदवार होंगे।यह भी पढ़ें: Chandigarh News: देशद्रोह पर NIA का बड़ा एक्शन, खानपुरिया सहित चार आतंकवादियों को उम्रकैद की सजा
मान ने कहा कि लोकसभा चुनाव किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों और दलितों के अधिकारों की रक्षा, आम लोगों के लिए समान स्वास्थ्य और शैक्षणिक सुविधाएं और सुचारू राज्य प्रशासन के मुद्दों पर लड़ा जाएगा।
पार्टी का हर उम्मीदवार लोगों के हित में करेगा काम- मान
मान ने कहा कि इस बार जनता दिल्ली समर्थक पार्टियों के उम्मीदवारों को हराकर जनता के हितों के साथ खड़े रहने वाले उम्मीदवारों को लोकसभा में भेजेगी। मान ने कहा कि पार्टी का हर उम्मीदवार लोगों के हित के लिए काम करेगा। सांसद सदस्य ने कहा कि पार्टी की कोर कमेटी जल्द ही दूसरी सूची जारी कर सभी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी।यह भी पढ़ें: Punjab Poisonous Liquor Case: संगरूर जहरीली शराब का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, निष्पक्ष जांच करने की रखी गई मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।