पंजाब में SAD ने किए पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल? जानिए किस पर कहां से दांव लगाना चाहती है पार्टी
Lok Sabha Election 2024 शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने चंडीगढ़ को मिलाकर सभी 14 सीटों उम्मीदवार तय करने के लिए चंडीगढ़ में दो दिवसीय विचार चर्चा रखी है जिसमें संबंधित सीटों के जिला प्रधान हलका प्रभारी एजसीपीसी सदस्यों को बुलाया गया था। हालांकि पार्टी ने सोमवार को जो बैठक बुलाई थी उसमें संगरूर अमृतसर पटियाला होशियारपुर और श्री आनंदपुर साहिब की सीटों पर विचार किया गया।
इन्द्रप्रीत सिंह, चंडीगढ़। Punjab Lok Sabha Election 2024: शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने अपने 14 संसदीय हलकों में उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए सोमवार को जो बैठक बुलाई थी उसमें संगरूर, अमृतसर, पटियाला, होशियारपुर और श्री आनंदपुर साहिब की सीटों पर विचार किया गया। पार्टी प्रधान सुखबीर बादल की अगुवाई में हुई बैठक में अमृतसर से अनिल जोशी, पटियाला से सुरजीत रखड़ा, संगरूर से परमिंदर सिंह ढींडसा का नाम लगभग फाइनल कर लिया गया है।
चंडीगढ़ के लिए रखी दो दिवसीय चर्चा
पार्टी ने चंडीगढ़ को मिलाकर सभी 14 सीटों उम्मीदवार तय करने के लिए चंडीगढ़ में दो दिवसीय विचार चर्चा रखी है जिसमें संबंधित सीटों के जिला प्रधान, हलका प्रभारी, एजसीपीसी सदस्यों को बुलाया गया था। इसके अलावा कई सीनियर नेता भी हाजिर थे। मंगलवार को शेष सभी सीटों पर उम्मीदवारों का नाम तय करने फिर से बैठक होगी और सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो जाएगी।
अकेले चुनाव लड़ेगी SAD
काबिले गौर है कि शिरोमणि अकाली दल तीन दशक बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) से अलग होकर सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रहा है। इसलिए उन सीटों जिन पर भाजपा चुनाव लड़ती थी, पर अकाली दल को उम्मीदवार तलाशने मुश्किल हो रहे हैं। अमृतसर सीट ऐसी ही सीट है जिस पर भाजपा के पूर्व मंत्री अनिल जोशी पिछले लंबे समय से शिअद में आ गए थे और पार्टी ने अपनी पंजाब बचाओ यात्रा उनके संसदीय हलके से शुरू की जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला। उनका नाम लगभग तय है।परमिंदर सिंह ढींडसा का नाम तय
शिरोमणि अकाली दल संयुक्त का शिअद में विलय होने के बाद पार्टी की संगरूर में भी स्थिति मजबूत हुई है। पार्टी को यहां भी नाम तय करने में कोई मुश्किल नहीं आ रही। परमिंदर सिंह ढींडसा का नाम लगभग तय है। पटियाला में पार्टी ने सुरजीत सिंह रखड़ा को खड़ा करने की तैयारी कर ली लेकिन इसमें मुश्किल केवल यह है कि श्री आनंदपुर साहिब सीट पर पेंच फंसा हुआ है।
यह भी पढ़ें- 'किसानों का दोस्त होने का दिखावा...' SAD अध्यक्ष सुखबीर बादल बोले- सीएम मान ने चली दोहरी चाल
वहां प्रो प्रेम सिंह चंदूमाजरा और डॉ दलजीत सिंह चीमा के बीच कांटे की टक्कर है। अगर पार्टी ने यह सीट डॉ चीमा को दी तो चंदूमाजरा को पटियाला भेजना पड़ेगा जहां वह पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। इसी संसदीय सीट की एक सीट पर उनका बेटा विधायक भी रह चुका है।
होशियारपुर सीट पर पार्टी सोहन सिंह ठंडल के नाम पर विचार कर रही है। यह सीट इससे पहले भाजपा लड़ती रही है इसलिए पार्टी को अपने काडर से किसी नेता की तलाश करनी होगी।यह भी पढ़ें- Jalandhar News: कमलजीत सिंह भाटिया समेत कई पार्षद भाजपा में शामिल, दिल्ली में जाखड़ और सिरसा ने किया स्वागत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।