संसद में रमेश बिधूड़ी की गालियों पर सियासी बवाल, शिअद सांसद हरसिमरत कौर बादल ने बताया बेहद 'शर्मनाक'
Ramesh Bidhuri Video लोकसभा सांसद दानिश अली पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने रमेश बिधूड़ी के बयान को बेहद ही चौंकाने वाला और शर्मनाक बताया है। साथ ही उन्होंने एक्स पर लिखा कि इस सरकार में देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है।
By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 05:39 PM (IST)
चंडीगढ़, जागरण डिजिटल डेस्क: बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद में बसपा सांसद दानिश अली को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों पर शिअद नेता हरसिमरत कौर बादल ने कड़ी निंदा की। उन्होंने इस टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए कहा कि इस सरकार में देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति क्या है। उन्होंने एक्स पर अपने प्रतिक्रिया देते हुए उसे शर्मनाक बताया है।
शिअद नेता हरसिमरत कौर बादल ने की निंदा
संसद में चंद्रयान 3 की सफलता पर चर्चा करते हुए रमेश बिधूड़ी ने अपने भाषण में कहा कि पीएम को क्रेडिट देना ही होगा क्योकि उन्होंने काम किया है। इस बीच सांसद दानिश की आवाज सुनकर बिधूड़ी भड़क गए और उन्होंने संसद में बसपा सांसद दानिश अली को कई आपत्तिजनक बातें कहीं। इसकों लेकर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की वरिष्ठ नेता और बठिंडा सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कड़ी निंदा की।
ये भी पढ़ें:
अल्पसंख्यक समुदाय के सांसद को किया गया टाइपकास्ट: हरसिमरत कौर
शिअद की वरिष्ठ नेता और बठिंडा सांसद हरसिमरत कौर ने एक्स (ट्वीटर) पर लिखा कि 'बेहद चौंकाने वाला और शर्मनाक, यदि देश की राजधानी के एक भाजपा सांसद और सत्ता पक्ष में उनके सहयोगी हंसते हैं, अल्पसंख्यक समुदाय के एक निर्वाचित सांसद को संसद के अंदर टाइपकास्ट किया जाता है, गाली दी जाती है और आतंकवादी कहा जाता है, जबकि लोकसभा अध्यक्ष बिना किसी निंदा के उसे गाली देने की अनुमति देते हैं, यह इस सरकार के तहत देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बताता है!'
Utterly shocking and shameful. If an elected MP from a minority community is typecast, abused, and called a terrorist INSIDE parliament by a BJP MP from the Nation’s Capital & his colleagues in the treasury benches laugh, while the Lok Sabha Chairman allows him to abuse on… pic.twitter.com/mrxDPIrED7
— Harsimrat Kaur Badal (@HarsimratBadal_) September 22, 2023
रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी
इसके साथ ही लोकसभा सांसद दानिश अली पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले को लेकर सांसद रमेश बिधूड़ी की हर कोई निंदा कर रहा है। बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर जवाब मांगा है। वहीं, दानिश अली ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई के लिए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी भी लिखी है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।