'पंजाब बचाओ यात्रा' शुरू करेगी SAD, अटारी बॉर्डर से लेकर इन जगहों को करेंगे कवर; दलजीत चीमा ने बताया पूरा प्लान
Punjab News पंजाब में शिरोमणि अकाली दल पंजाब बचाओ यात्रा शुरू करने वाली है। यह यात्रा एक फरवरी को अटारी में भारत-सीमा से शुरू होगी और एक महीने के दौरान राज्य के 43 हलकों को कवर करेगी। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल श्री अकाल तख्त साहिब पर माथा टेकने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यात्रा की अगुवाई करेंगे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल की पंजाब बचाओ यात्रा एक फरवरी को अटारी में भारत-सीमा से शुरू होगी और एक महीने के दौरान राज्य के 43 हलकों को कवर करेगी। पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल श्री अकाल तख्त साहिब पर माथा टेकने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ यात्रा की अगुवाई करेंगे।
सरकार ने पंजाबियों को दिया धोखा
अकाली दल के वरिष्ठ नेता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि यह यात्रा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों को उजागर करेगी और साथ ही राज्य के विकास में लगातार अकाली सरकारों का योगदान भी प्रदर्शित करेगी। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार और वर्तमान आप सरकार दोनों ने विकास, रोजगार, किसानों, व्यापारियों एवं समाज के कमजोर वर्गों की स्थिति में सुधार करने में नाकाम रहने के अलावा सभी वादों से मुकरकर पंजाबियों को धोखा दिया है।
यह भी पढ़ें: पंजाब का अग्निवीर जम्मू-कश्मीर में हुआ बलिदान, CM मान ने जताया दुख; बोले- 'परिवार के साथ खड़ी है सरकार'
हम अकाली दल अध्यक्ष के साथ हर हलके में जाएंगे और हर दिन दो हलकों को कवर करेंगे। हम लोगों से कांग्रेस और आप दोनों सरकारों द्वारा किए गए कार्यों के बारे में पूछेंगे और उन्हें पूर्ववर्ती अकाली सरकारों के दौरान हुए प्रदर्शन की तुलना करने के लिए कहेंगें।
यात्रा के दौरान उठाए जाएंगे कई मुद्दे
अकाली दल के वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह यात्रा कानून-व्यवस्था के चरमराने और गैंगस्टर संस्कृति का भी पर्दाफाश करेगी, जिसके कारण घरेलू निवेशक पंजाब से पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम आप विधायकों और मंत्रियों द्वारा किए जा रहे बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन के साथ साथ आप विधायकों द्वारा ड्रग्ज के तस्करों को दिए जा रहे संरक्षण को भी उठाएंगे।उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के अलावा राजनीतिक बदलाखोरी और आप सरकार द्वारा नदी जल और राज्य की राजधानी सहित पंजाब के मुद्दों पर पूरी तरह से सरेंडर सहित अन्य मुद्दों को भी यात्रा के दौरान उठाया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।