Sanjay Tandon Profile: बीजेपी ने किरण खेर का टिकट काटकर चंडीगढ़ से बनाया उम्मीदवार, पढ़ें कौन हैं संजय टंडन
Sanjay Tandon Profile भाजपा ने चंडीगढ़ सीट से इस बार किरण खेर का टिकट काट संजय टंडन को प्रत्याशी बनाया है। संजय टंडन (Who is Sanjay Tandon) जाने माने राजनीतिज्ञ स्व. बलराम दास टंडन के बेटे हैं। संजय टंडन चंडीगढ़ (Chandigarh Lok Sabha seat) की राजनीति के वरिष्ठ नेता है वह लंबे समय तक चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे।
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। Sanjay Tandon Profile: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इस दौरान पार्टियां उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुटी है। इसी क्रम में भाजपा ने उम्मीदवारों की एक लिस्ट और जारी कर दी है। इस सूची में चंडीगढ़ के प्रत्याशी का नाम भी शामिल है। भाजपा ने चंडीगढ़ से इस बार किरण खेर (Kiran Kher) का टिकट काट नए उम्मीदवार संजय टंडन (Who is Sanjay Tandon) को प्रत्याशी बनाया है।
कौन हैं संजय टंडन
तारीख 10 सिंतबर,1963 में जन्मे संजय टंडन जाने माने राजनीतिज्ञ स्व. बलराम दास टंडन के बेटे हैं। संजय का जन्म अमृतसर में हुआ और यहीं से उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। संजय टंडन चंडीगढ़ की राजनीति के वरिष्ठ नेता है। वह लंबे समय तक चंडीगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे।
मौजूदा समय में वह हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी की भूमिका भी निभा रहे हैं। इसके अलावा उनका लोगों से पर्सनल कनेक्ट भी उनको प्रत्याशी बनाने में काफी सहयोगी रहा। खास बात है कि संजय सिंह चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। वह साल 1986 में चार्टर्ड अकाउंटेंट बने और एस.टंडन एंड एसोसिएट्स के नाम से अपनी प्रैक्टिस शुरू की।
तीन चुनाव से कर रहे थे मांग
संजय टंडन चंडीगढ़ में प्रत्याशी बनने के लिए पिछले दो चुनाव से टिकट मांग रहे थे। इससे पहले के चुनाव में भी उनके नाम की चर्चा थी। साल 2014 के चुनाव में संजय टंडन के साथ पूर्व सांसद सतपाल जैन भी प्रतिद्वंद्वी थे टकराव को देखते हुए ही अभिनेत्री किरण खेर (Actress Kiran Kher) को मौका मिला था। इसके बाद 2019 के चुनाव में भी संजय टंडन टिकट के दावेदार थे। लेकिन सांसद किरण खेर को दोबारा टिकट मिल गया।
लेखक भी हैं संजय
संजय न केवल एक राजनीतिज्ञ हैं बल्कि एक लेखक भी हैं। उन्होंने अपनी पत्नी प्रिया एस. टंडन के साथ सात पुस्तकों का सह-लेखन किया है। इन पुस्तकों के नाम कुछ इस प्रकार हैं- सनरेज फॉर संडे, सनरेज फॉर मंडे, सनरेज फॉर ट्यूज़डे, सनरेज फॉर वेडनसडे, सनरेज फॉर थर्सडे, सनरेज फॉर फ्राइडे, और सनरेज फॉर सैटरडे। सनरेज सीरीज की पुस्तकों में भगवान श्री सत्य साईं बाबा की शिक्षाओं पर आधारित प्रेरणादायक लघु कथाएं शामिल हैं। पहली तीन किताबें हिंदी में और पहली दो तेलुगु में भी प्रकाशित हो चुकी हैं।यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चंडीगढ़ से दो बार MP रहीं किरण खेर का कटा टिकट, भाजपा ने इस नए उम्मीदवार पर खेला दांव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।