पंजाब में School Of Eminence की शुरुआत, 9वीं-11वीं कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया शुरू; ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
School Of Eminence in Punjab पंजाब में स्कूल ऑफ एमिनेंस की शुरुआत हो गई है। सरकार ने 9वीं से 11वीं कक्षा में दाखिले करवाने की अपील की है। सरकार ने कहा कि दाखिले के लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है जोकि 15 मार्च तक चलेगी। बच्चों को मानक शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य के 23 जिलों में 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किये गए हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य सरकार की ओर से स्थापित स्कूल ऑफ एमिनेंस में बच्चों का एडमिशन कराने के लिए सरकार ने अपील की है। उन्होंने कहा कि राज्य की शिक्षा क्रांति का हिस्सा बनें। अभिभावक https://schoolofeminence.pseb.ac.in लिंक पर क्लिक करके अपने बच्चों को इन विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा में दाखिल करवा सकते हैं।
15 मार्च तक चलेगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
सरकार ने कहा कि दाखिले के लिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है जोकि 15 मार्च तक चलेगी। बच्चों को मानक शिक्षा प्रदान करने के लिए राज्य के 23 जिलों में 117 स्कूल ऑफ एमिनेंस स्थापित किये गए हैं।
यह भी पढ़ें: Punjab: PSIEC प्लॉट घोटाले में शामिल कर्मचारियों पर होगा एक्शन, विजिलेंस ने शुरू की जांच प्रक्रिया; CM मान ने दिए निर्देश
इन स्कूलों का ये है उद्देश्य
यह स्कूल सहायता और क्षमता के पांच स्तम्भों जैसे बुनियादी ढांचा, अकादमिक, मानवीय संसाधन प्रबंधन, खेल और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और भाईचारक शमुलियत पर स्थापित किये गए हैं।
इससे उच्च शिक्षा, रोजगार और प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों की व्यक्तिगत योग्यता और हुनर को निखारा जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी और वह दिन दूर नहीं जब पंजाब की पुरातन शान बहाल हो जायेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।