Move to Jagran APP

पंजाब के सात स्‍कूलों के नाम में बदलाव, अब स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों के नाम से जाने जाएंगे विद्यालय

Punjab News पंजाब के सात स्‍कूलों के नाम में बदलाव किया गया है। शिक्ष मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस बात का एलान किया है। उन्‍होंने कहा कि अब सभी स्‍कूल स्‍वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों के नाम से जाने जाएंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इससे आने वाली पीढ़ी को इन शख्सियतों की कुर्बानियों के बारे में पता चल सकेगा।

By Rohit Kumar Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 14 Jul 2024 10:13 AM (IST)
Hero Image
शिक्षा मंत्री ने किया सात स्‍कूलों के नाम में बदलाव का एलान (फाइल फोटो)

राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों को सम्मान देने और आने वाली पीढ़ियों को इन शख्सियतों से अवगत कराने के लिए सात सरकारी स्कूलों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद सैनिकों के नाम पर रखा गया है।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि सरकारी स्कूलों के नाम बदलने का फैसला किया था, जिसके तहत अब सात सरकारी स्कूलों के नाम बदल दिए गए हैं। बैंस ने कहा कि सरकारी स्कूलों के नाम स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानी सैनिकों के नाम पर रखे जा रहे हैं ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां भी इन शख्सियतों की कुर्बानियों से वाकिफ हो सकें।

इन स्‍कूलों का बदला गया नाम

शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिन सरकारी स्कूलों का नाम बदला गया है, उनमें बरनाला जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूल छन्ना गुलाब सिंह का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्रामी दरबारा सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल छन्ना गुलाब सिंह और सरकारी प्राइमरी स्कूल जुमला मालकान का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्रामी लाभ सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल जुमला मालकान रखने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें: Punjab News: शिवसेना नेता संदीप थापर को आठ दिन बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, डॉक्‍टर बोले- काफी हद तक हुई रिकवरी

इसी तरह मानसा जिले के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरे का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्रामी सेवा सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरे और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कें) बुढलाडा का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्रामी शाम सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (लड़कें) बुढलाडा करने का फैसला किया गया है।

लुधियाना जिले के इन स्‍कूलों का शिक्षा मंत्री ने बदला नाम

शिक्षा मंत्री ने कहा कि लुधियाना जिले के सरकारी (कन्या) सीनियर सेकेंडरी स्कूल सवद्दी कलां का नाम बदलकर स्वतंत्रता संग्रामी बीर सिंह सरकारी (कन्या) सीनियर सेकेंडरी स्कूल सवद्दी कलां व सरकारी प्राइमरी स्कूल झोरड़ा का नाम बदलकर बलिदानी एएसआई गुरमुख सिंह सरकारी प्राइमरी स्कूल झोरड़ा रखने का फैसला किया गया है।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: शंभू बार्डर पर किसान संगठनों की बैठक आज, अगली रणनीति को लेकर किया जा सकता है एलान

हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि स्कूल आफ एमिनेंस मोरिंडा का नाम बदलकर बलिदानी सूबेदार मेवा सिंह स्कूल आफ एमिनेंस मोरिंडा रखने का फैसला किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।