SGPC का चुनाव हारने के बाद बीबी जागीर कौर ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- शिअद ने ली भाजपा-कांग्रेस और आप की मदद
एसजीपीसी के प्रधान पद के चुनाव में हार के बाद बीबी जागीर कौर ने शिअद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि शिअद ने जीत के लिए आप कांग्रेस और भाजपा की मदद ली। इसीलिए शिअद चुनाव मैदान से हट गया। ताकि इन तीनों ही पार्टियों को चुनाव में लाभ मिल सके। इस बार जागीर कौर को मात्र 33 वोट पड़े थे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। एसजीपीसी के प्रधान पद चुनाव में शिअद प्रत्याशी एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी से करारी शिकस्त खाने के बाद मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बीबी जागीर कौर ने कहा शिअद पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि शिअद उनके बारे में प्रचार कर रहा था कि उनसे पीछे आप व भाजपा है। जबकि चुनाव में कांग्रेस, आप व भाजपा से संबंध रखते मतदाताओं ने भी शिअद के प्रत्याशी को वोट डाली। बता दें कि इस बार जागीर कौर को मात्र 33 वोट पड़े थे। जबकि पिछले साल उन्हें 42 वोट मिले थे।
आप, कांग्रेस और भाजपा की मदद से शिअद ने जीता चुनाव
एसजीपीसी की पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर ने शिरोमणि अकाली दल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा हैं कि शिअद ने एसजीपीसी के प्रधान पद का चुनाव जीतने के लिए आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की मदद ली। इसीलिए शिअद चुनाव मैदान से हट गया। ताकि इन तीनों ही पार्टियों को चुनाव में लाभ मिल सके।यह भी पढ़ें- 'गिद्दड़बाहा छोड़ चले गए नेताओं का साथ न दें', CM मान ने मनप्रीत बादल और राजा वडिंग पर साधा निशाना
'शिअद पर अब हावी है धर्म की राजनीति'
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव करवाने की मांग करते हुए बीबी जागीर कौर ने कहा कि शिअद का गठन राजनीतिक मामलों के लिए किया गया था लेकिन आज स्थिति बदल गई है। आज धर्म पर राजनीति भारी हो गई है।आज शिअद का पूरा जोर इस बात पर हैं कि सुखबीर बादल को कैसे बचाया जाए। इसीलिए प्रधान पद के चुनाव में शिअद ने सारी पार्टियों से मदद ली। जबकि आरोप उन पर लगाए जाते थे। उन्होंने कहा कि शिअद और भाजपा का 23-24 साल तक गठबंधन रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।