Move to Jagran APP

Yaariyan 2 के मेकर्स को SGPC की चेतावनी, पंजाब में फिल्‍म को लेकर मचे बवाल की जानिए Inside Story

Yaarriyan 2 Controversy यारियां 2 को लेकर पंजाब में विवाद बना हुआ है। फिल्‍म के एक गाने ने मेकर्स के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है। एसजीपीसी ने मेकर्स को सीन को हटाने की चेतावनी दी है। सुखबीर सिंह बादल ने भी इसकी कड़ी निंदा की है। सेंसर बोर्ड से इस सीन को हटाने का भी विरोध किया गया है।

By Himani SharmaEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 31 Aug 2023 03:46 PM (IST)
Hero Image
'Yaariyan 2' को लेकर पंजाब में घमासान, SGPC ने फिल्‍म मेकर्स को दी चेतावनी
चंडीगढ़, जागरण डिजिटल डेस्‍क। Yaarriyan 2 Controversy: फिल्‍म 'यारियां' का सीक्वल 'यारियां 2' को लेकर पंजाब में घमासान मचा हुआ है। फिल्‍म के निर्माताओं और निर्देशक पर सिख समुदाय को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। एसजीपीसी ने फिल्‍म के मेकर्स को चेतावनी दी है। वहीं सुखबीर सिंह बादल ने भी इसकी कड़ी निंदा की है। आपको बताते हैं आखिर क्‍यों फिल्‍म को लेकर विवाद हो रहा है।

एसजीपीसी ने भारत सरकार से किया अनुरोध

एसजीपीसी ने फिल्‍म के आपत्तिजनक सीन को लेकर मेकर्स के खिलाफ नोटिस जारी किया है। उनका कहना है कि यदि इस सीन को नहीं हटाया गया तो मेकर्स पर लिगल एक्‍शन लिया जाएगा। एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने केंद्रीय प्रसारण मंत्रालय और भारत सरकार से इस सीन को हटाने का अनुरोध किया है। उन्‍होंने गाने को भी यूट्यूब से हटाने को कहा है।

सुखबीर सिंह ने भी जताई आपत्ति

सुखबीर सिंह बादल ने भी इस बात पर आपत्ति जताई है। उन्‍होंने कहा कि फिल्म 'यारियां 2' में अभिनेता द्वारा जिस तरह से हमारी आस्था के प्रतीक छेड़छाड़ की गई है, उसकी कड़ी निंदा करता हूं। उन्‍होंने सेंसर बोर्ड से इस सीन को हटाने का अनुरोध किया। उन्‍होंने आगे कहा कि ऐसे दृश्य आज से किसी भी मंच पर न चलाए जाएं क्योंकि वे गंभीर सामाजिक-धार्मिक जटिलताओं को आमंत्रित कर सकते हैं।

क्‍या है विवाद

फिल्‍म के एक गाने 'सौरे घर' में लीड एक्‍टर मीजान जाफरी ने कृपाण पहना हुआ है। सिख धर्म केवल बपतिस्मा प्राप्त सिख को ही इस प्रकार कृपाण धारण करने की अनुमति देता है। बिना पगड़ी/पटका पहने एक क्लीन शेव्ड आदमी का 'सिख ककार' पहनना हमारी आस्था और धर्म का स्पष्ट अपमान है, जिसे कोई भी सिख बर्दाश्त नहीं कर सकता।

एसजीपीसी का कहना है कि फिल्म में एक गैर-अमृतधारी अभिनेता को कृपाण पहने हुए दिखाना सिख परंपरा के विरुद्ध है। इससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं।

फिल्‍म निर्देशक का स्‍पष्‍टीकरण

जिस सीन को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है उस पर फिल्‍म निर्देशक राधिका राव व विनय सप्रू ने इंटरनेट मीडिया पर स्पष्टीकरण दिया है। उन्‍होंने कहा है कि फिल्म में अभिनेता ने कृपाण नहीं खुखरी पहनी है। उनका उद्देश्य किसी की धार्मिक मान्यताओं का निरादर करना नहीं है। यदि किसी की भावनाएं आहत हुई है तो इसके लिए वह क्षमाप्राथी हैं।

फिल्‍म की रिलीज डेट

यह फिल्‍म 2014 में आई 'यारियां' का सीक्‍वल है। पहले पार्ट में लीड रोल में हिमांश कोहली और रकुल प्रीत कौर नजर आए थे। उस समय फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। वहीं इसके दूसरे पार्ट 'यारियां 2' में दिव्या खोसला, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी लीड रोल में हैं। 20 अक्‍टूबर 2023 में यह सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

फिल्‍म को लेकर घमासान मचा हुआ है। फिल्‍म के एक गाने 'सौरे घर' में लीड एक्‍टर मीजान जाफरी ने कृपाण पहना हुआ है। इस गाने पर एसजीपीसी ने मेकर्स से सीन को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि फिल्म में एक गैर-अमृतधारी अभिनेता को कृपाण पहने हुए दिखाना सिख परंपरा के विरुद्ध है। इससे सिखों की भावनाएं आहत हुई हैं।

यारियां ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 40 करोड़ का कारोबार किया था। यह फिल्‍म 2014 में रिलीज हुई थी।

'यारियां 2' में दिव्या खोसला, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी मुख्‍य भूमिका में नजर आ रहे हैं। 20 अक्‍टूबर 2023 में यह सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है।