Move to Jagran APP

Amritsar Encounter: शूटर रूपा और मन्नू एनकाउंटर में मारे जाने से पहले करना चाहते थे सरेंडर

Amritsar Encounter अमृतसर के भकाना गांव में हुए एनकाउंटर में मारे जाने से पहले दोनों शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्‍नू सरेंडर करना चाहते थे। उन्‍हाेंने इस संंबंध में पुलिस अधिकरियों से बात भी की थी लेकिन बाद में फायरिंग करने लगे।

By Sunil Kumar JhaEdited By: Updated: Mon, 25 Jul 2022 09:18 AM (IST)
Hero Image
अमृतसर के भकना गांव में एनकाउंटर के दौरान पुलिस। (फाइल फोटो)
चंडीगढ़, [रोहित कुमार]। Amritsar Encounter: अमृतसर के गांव भकना में हुई मुठभेड़ में मारे गए शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्‍नू को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। दोनों गैंगस्‍टर एनकाउंटर में मारे जाने से पहले पुलिस के समक्ष आत्‍मसमर्पण करना चाहते थे। उन्‍होंने एनकाउंंटर के दौरान फायरिंग रोक कर पुलिस अफसरों से फोन पर बात की थी और मीडिया को बुलाने को कहा था। दोनों मीडिया की मौजूदगी में सरेंडर करना चाहते थे। 

गाेल्‍डी बराड़ ने कहा- मैंने दोनों शूटरों को सरेंडर करने को कहा था, लेकिन दोनोंं ने कर दिया इन्‍कार   

उधर गोल्‍डी बराड़ ने फेसबुक पर पोस्‍ट डालकर दावा किया है कि उसने एनकाउंटर के दौरान दोनों शूटरों से आत्‍मसमर्पण कर देने को कहा था, लेकिन रूपा और मन्‍नू ने इससे इन्‍कार कर दिया था। गोल्‍डी बराड़ के अनुसार, दोनों ने कहा कि आखिरी परफार्मेंस दिखा कर ही जाएंगे।   

दोनों ने मीडिया को बुलाने का कहा था 

पंजाबी गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोपित शूटरों के बारे में यह खुलासा आज एसआइटी अधिकारियों ने किया है। बताया जाता है कि कि शूटर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू ने एनकाउंटर शुरू होने के कुछ देर बाद ही फायरिंग रोक कर पुलिस अधिकारियों से बात की। उन्‍होंने कहा कि वे सरेंडर करना चाहते हैं। उन्‍होंने कुछ देर फायरिंग करने के बाद पुलिस अधिकारियों से बात कर कहा कि वे मीडिया बुलाएं। वे  मीडिया के सामने सरेंडर करेंगे। लेकिन, दोनों अचानक पलट गए और फिर फायरिंग शुरू कर दी।

एसआइटी के अधिकारियों का कहना है कि दोनों गैंगस्‍टरोंं ने कुछ देर पुलिस से बात की। उधर, दोनों के पंजाब से बाहर न निकलने का कारण उनका नशेड़ी होना बताया जा रहा है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों पंजाब से बाहर नहीं गए, क्योंकि अगर पंजाब से बाहर चले जाते तो उन्हें नशा नहीं मिलता। 

पकड़े गए शूटरों ने गैंगस्‍टर गोल्‍डी बराड़ को बताया धोखेबाज 

उधर पकड़े गए शूटरों ने पुलिस पूछताछ में गोल्डी बराड़ को धोखेबाज बताया है। शूटरों ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले जो पैसों की बात हुई थी वह राशि बराड़ की ओर से नहीं दिए गए। बराड़ ने फोन उठाना बंद कर दिया। हत्या की जानकारी मिलने के बाद बराड़ की ओर से जो कुछ लेने देने की बात कहीं गई थी कुछ नहीं दिया गया।

ध्यान रहे कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में छठा शूटर दीपक मुंडी अभी फरार है। मुंडी को पकड़ने के लिए पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, यूपी में पंजाब पुलिस की टीमें दबिश दे रही है। पुलिस को टिप मिला है कि मुंडी कुछ दिन पहले तक पंजाब में ही थी। मुंडी को पकड़ने के लिए सात टीमों का गठन किया गया है जोकि अलग अलग जगहों पर दबिश दे रही है।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस अब तक तीन शूटर प्रियवर्त फौजी, अंकित सेरसा और कशिश को गिरफ्तार कर चुकी है। दो शूटरों जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू का एनकाउंटर किया जा चुका है। इस मामले में छठा शूटर दीपक मुंडी फरार है। पंजाब पुलिस ने इस मामले में करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला की हत्‍या करने में आरोपितों की मदद की।

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बीती 29 मई को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस की ओर से छह सदस्यीय एसआइटी का गठन किया गया था। यह एसआइटी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के नेतृत्व में काम कर रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।