Sidhu Moosewala Muder Case: पुलिस हिरासत में भेजा गया गैंगस्टर सचिन बिश्नोई, मानसा की अदालत ने सुनाया फैसला
Sidhu Moosewala Murder Case सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को पंजाब पुलिस ने हिरासत में भेजा। पंजाब पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर दिल्ली से मानसा ले आई। उन्होंने बताया कि बिश्नोई से सिद्धू मूसेवाला मामले के संबंध में पूछताछ की जाएगी। सचिन हत्या की साजिश रचने में शामिल था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा जांच किए जा रहे कुछ मामलों में भी उसका नाम है।
By AgencyEdited By: Himani SharmaUpdated: Fri, 29 Sep 2023 05:20 PM (IST)
पीटीआई, चंडीगढ़: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर को पंजाब पुलिस ने छह अक्टूबर तक हिरासत में भेज दिया गया है। सचिन बिश्नोई उर्फ सचिन थापन को शुक्रवार को मनसा की एक अदालत ने यह फैसला लिया। बिश्नोई को पिछले महीने अजरबैजान से प्रत्यर्पित किया गया था।
प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था दिल्ली से मनसा
वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर दिल्ली से मानसा ले आई। उन्होंने बताया कि बिश्नोई से सिद्धू मूसेवाला मामले के संबंध में पूछताछ की जाएगी। सचिन हत्या की साजिश रचने में शामिल था। बता दें हत्या के समय वह विदेश में था लेकिन उसने यह दावा कर जांचकर्ताओं को गुमराह करने की कोशिश की कि उसने मूसेवाला को गोली मारी थी।
यह भी पढ़ें: Punjab News: सेना के अधिकारियों और DGP पंजाब पुलिस के बीच हुई बैठक, कार्यक्षमता में सुधार पर हुई चर्चा
भारत से भागकर पहुंच गया था अजरबैजान
दिल्ली पुलिस ने पहले कहा था कि बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया और अजरबैजान पहुंच गया। यहां से उसने अपने अन्य साथियों के साथ दिल्ली और आसपास के राज्यों में फैले अपने संगठित अपराध समूह की गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रची।
कई आपराधिक मामलों में नाम शामिल
सचिन के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था और बाद में दिल्ली पुलिस की एक टीम उसे अजरबैजान से वापस ले आई। वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा जांच किए जा रहे कुछ मामलों में भी उसका नाम है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या 29 मई, 2022 को मनसा जिले में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी।यह भी पढ़ें: Punjab News: घर में घुसकर चलाई गोलियां, पुलिस ने 17 लोगों को किया नामजद; आरोपित की गिरफ्तारी अभी भी बाकी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।