Chandigarh: फिरोजपुर जेल से 43 हजार फोन कॉल मामले में SIT का बड़ा खुलासा, अधिकारियों की पत्नियों के खाते में भेजे गए थे रुपये
फिरोजपुर केंद्रीय जेल से 43 हजार फोन कॉल करने के मामले में एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया है। जेल से मोबाइल फोन के माध्यम से बैंक खातों में पांच हजार से अधिक बार रुपये दूसरों के बैंक खातों में भेजे गए थे। ये रुपये जेल विभाग के अधिकारियों की पत्नियों को भेजे गए थे। इस मामले में 11 जेल अधिकारियों सहित 25 लोगों पर केस दर्ज किया गया था।
रोहित कुमार, चंडीगढ़। पाकिस्तान सीमा से सटी फिरोजपुर केंद्रीय जेल से 43 हजार फोन कॉल करने के मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) को जांच में पता चला है कि जेल से मोबाइल फोन के जरिये पांच हजार से अधिक बार पैसे दूसरों के बैंक खातों में भेजे गए थे। ये पैसे जेल विभाग के अधिकारियों की पत्नियों को भेजे गए थे।
इसके अलावा जेल के कर्मचारियों और जेल में बंद ड्रग्स तस्करों की पत्नियों व रिश्तेदारों के खातों में भी पैसे भेजे गए थे। तीन ड्रग तस्करों के फोन का उपयोग करके पांच हजार से अधिक बैंक लेनदेन और 4200 से अधिक नंबरों पर कॉल की गई थी।
जेल से 43 हजार फोन कॉल करने का मामला
जांच टीम को पता चला है कि जेल में कई फोन सक्रिय थे। टीम हर काल करने वाले की पहचान करने के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है। इसके बाद सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। जांच में पता चला है कि 1 मार्च, 2019 से 31 मार्च, 2019 तक तस्कर राज कुमार उर्फ राजा ने एक ही लोकेशन से 38,850 कॉल की थी। एक अन्य नंबर से 9 अक्टूबर, 2021 से फरवरी, 2023 तक 4,582 कॉल की गई थी।
ये भी पढ़ें; Amritsar News: बंदी सिखों की रिहाई के लिए SGPC की बैठक रही बेनतीजा, अकालतख्त के जत्थेदार रघबीर सिंह से की ये अपील
नवंबर 2023 में सामने आया मामला
जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जेल से पैसों का जो लेनदेन हुआ है, वह जेल अधिकारियों को रिश्वत देने या नशे के लिए भुगतान के रूप में हो सकता है। यह मामला नवंबर, 2023 में तब सामने आया था, जब पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने एक जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए जेल में मोबाइल फोन के उपयोग और ड्रग्स की तस्करी पर रिपोर्ट मांगी थी। इस मामले में 11 जेल अधिकारियों सहित 25 लोगों पर केस दर्ज किया गया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।