Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस में टिकट के लिए पवन बंसल सहित छह नेताओं ने पेश की दावेदारी, हाईकमान के हाथ में है अंतिम फैसला

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस में टिकट के लिए पवन बंसल सहित छह नेताओं ने दावेदारी पेश की है। सभी पात्र आवेदकों के नामांकन पर विचार करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंडीगढ़ के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भक्त चरण दास की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव समिति की 13 फरवरी को बैठक होगी। इसमें कमेटी अपनी सिफारिशें कांग्रेस हाईकमान को भेजेगी।

By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 11 Feb 2024 09:29 AM (IST)
Hero Image
कांग्रेस में टिकट के लिए पवन बंसल सहित छह नेताओं ने पेश की दावेदारी (फाइल फोटो)
डॉ. सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़। Lok Sabha Election 2024: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस से छह नेताओं ने ताल ठोक दी है। चुनावी दंगल में उत्तरने से पहले नेताओं को कड़ी जोर आजमाइश करनी होगी।

शनिवार को कांग्रेस पार्टी से टिकट के लिए आवेदन के अंतिम दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल के अलावा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एचएस लकी, चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज लुबाना, पूर्व मेयर रविंदर सिंह पाली और पूर्व सचिव चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस सतीश कुमार शामिल थे। युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हरमेल केसरी शुक्रवार को ही आवेदन कर चुके हैं।

एकतरफा नहीं मुकाबला

कांग्रेस के पूर्व कद्दवार नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल का पलड़ा बेशक कुछ भारी है, लेकिन टिकट के लिए मुकाबला एकतरफा बिल्कुल भी नहीं है। शनिवार को सेक्टर-35 कांग्रेस भवन में आवेदन के लिए पहुंचने वालों में एचएस लकी, मनोज लुबाना, सतीश कुमार और रविंदर सिंह पाली शामिल थे, जबकि पवन बंसल खुद सीट के लिए आवेदन फार्म भरने नहीं पहुंचे।

य‍ह भी पढ़ें: Chandigarh News: AAP के चार नेताओं के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दायर, कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान व डॉ. आहलूवालिया का नाम भी शामिल

टिकट के लिए दावा ठोकने वालों में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल चंडीगढ़ से चार बार लोकसभा चुनाव जीते हैं। एक बार वह राज्यसभा सदस्य भी रहे हैं। इसके अलावा अन्य दावेदारों भी संगठन में उच्च पदों पर आसीन हैं या रहे हैं। साथ ही अन्य उम्मीदवार युवा हैं।

कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखती है। लोकसभा सीट की उम्मीदवारी के लिए कांग्रेस पार्टी ने ऐसी प्रक्रिया बनाई है, जिसमें सभी को मौका दिया जाता है। कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी सीट के लिए आवेदन करने का पूरा हक है। चंडीगढ़ से कांग्रेस की सीट के लिए जो भी हाईकमान फैसला लेगी वह सभी को मंजूर होगा। शहरवासियों के लिए अपने कार्यकाल में जो भी काम किए हैं उसे देखते हुए ही जनता इस बार हार-जीत का फैसला करेगी। - पवन कुमार वंसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

वक्त बदल चुका है अब पार्टी नए चेहरों को मौका देना चाहती है। जनता भी अब युवाओं को आगे बढ़ाने में रुचि रखती है। चंडीगढ़ से जुड़े मुद्दों को लेकर छात्र राजनीति के समय से ही संघर्ष जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विजन में युवा सबसे आगे हैं। कांग्रेस पार्टी चंडीगढ़ से जिस भी उम्मीदवार को टिकट देगी सभी उसका सहयोग और समर्थन करेंगे। -मनोज लुबाना, अध्यक्ष चंडीगढ़ युवा

भाजपा सांसद किरण खेर शहर के लोगों की अपेक्षा पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतरी है। भाजपा सरकार में शहर के लिए कोई भी नया प्रोजेक्ट नहीं लाया गया। मेरा जन्म इस शहर में हुआ है और यहां के लोगों की समस्याओं को भली भांति जानता हूं। लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ा हूं। पूरी उम्मीद है इस बार कांग्रेस पार्टी मुझे चंडीगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार घोषित करेगी। हाईकमान का निर्देश हमें मंजूर होगा। -एचएस लक्की, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

बैठक के बाद कमेटी हाईकमान को भेजेगी नाम

सभी पात्र आवेदकों के नामांकन पर विचार करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंडीगढ़ के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भक्त चरण दास की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव समिति की 13 फरवरी को बैठक होगी। इसमें कमेटी अपनी सिफारिशें कांग्रेस हाईकमान को भेजेगी। उम्मीदवारी पर अंतिम फैसला कांग्रेस हाईकमान लेगी।

य‍ह भी पढ़ें: Punjab: कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों के मामले में रिपोर्ट तलब, अधिकारी आज पेश करेंगे पूरा केस; 1425 वर्कर्स की नौकरी पर संकट के बादल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।