Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस में टिकट के लिए पवन बंसल सहित छह नेताओं ने पेश की दावेदारी, हाईकमान के हाथ में है अंतिम फैसला
चंडीगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस में टिकट के लिए पवन बंसल सहित छह नेताओं ने दावेदारी पेश की है। सभी पात्र आवेदकों के नामांकन पर विचार करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंडीगढ़ के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भक्त चरण दास की अध्यक्षता में प्रदेश चुनाव समिति की 13 फरवरी को बैठक होगी। इसमें कमेटी अपनी सिफारिशें कांग्रेस हाईकमान को भेजेगी।
एकतरफा नहीं मुकाबला
कांग्रेस के पूर्व कद्दवार नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल का पलड़ा बेशक कुछ भारी है, लेकिन टिकट के लिए मुकाबला एकतरफा बिल्कुल भी नहीं है। शनिवार को सेक्टर-35 कांग्रेस भवन में आवेदन के लिए पहुंचने वालों में एचएस लकी, मनोज लुबाना, सतीश कुमार और रविंदर सिंह पाली शामिल थे, जबकि पवन बंसल खुद सीट के लिए आवेदन फार्म भरने नहीं पहुंचे।कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखती है। लोकसभा सीट की उम्मीदवारी के लिए कांग्रेस पार्टी ने ऐसी प्रक्रिया बनाई है, जिसमें सभी को मौका दिया जाता है। कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को भी सीट के लिए आवेदन करने का पूरा हक है। चंडीगढ़ से कांग्रेस की सीट के लिए जो भी हाईकमान फैसला लेगी वह सभी को मंजूर होगा। शहरवासियों के लिए अपने कार्यकाल में जो भी काम किए हैं उसे देखते हुए ही जनता इस बार हार-जीत का फैसला करेगी। - पवन कुमार वंसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता
वक्त बदल चुका है अब पार्टी नए चेहरों को मौका देना चाहती है। जनता भी अब युवाओं को आगे बढ़ाने में रुचि रखती है। चंडीगढ़ से जुड़े मुद्दों को लेकर छात्र राजनीति के समय से ही संघर्ष जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विजन में युवा सबसे आगे हैं। कांग्रेस पार्टी चंडीगढ़ से जिस भी उम्मीदवार को टिकट देगी सभी उसका सहयोग और समर्थन करेंगे। -मनोज लुबाना, अध्यक्ष चंडीगढ़ युवा
भाजपा सांसद किरण खेर शहर के लोगों की अपेक्षा पर बिल्कुल भी खरी नहीं उतरी है। भाजपा सरकार में शहर के लिए कोई भी नया प्रोजेक्ट नहीं लाया गया। मेरा जन्म इस शहर में हुआ है और यहां के लोगों की समस्याओं को भली भांति जानता हूं। लंबे समय से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ा हूं। पूरी उम्मीद है इस बार कांग्रेस पार्टी मुझे चंडीगढ़ से लोकसभा उम्मीदवार घोषित करेगी। हाईकमान का निर्देश हमें मंजूर होगा। -एचएस लक्की, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष