Punjab and Haryana High Court के छह नए न्यायाधीशों ने ली शपथ, रोस्टर में भी हुआ बदलाव
पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट को छह नए जज मिल गए हैं। नए न्यायाधीशों को वीरवार को चीफ जस्टिस रवि शंकर झा ने शपथ दिलाई।
By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Thu, 28 Nov 2019 04:12 PM (IST)
जेएनएन, चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट को छह नए जज मिल गए हैं। उन्हेें वीरवार को चीफ जस्टिस रवि शंकर झा ने शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले जजों में अशोक कुमार वर्मा, संत प्रकाश, मीनाक्षी आई मेहता, करमजीत सिंह, विवेक पुुरी व अर्चना पुरी शामिल हैैं। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति ने छह सेशन जजों को हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त किए जाने के दो दिन पूर्व आदेश जारी किए थे।
इन छह सेशन जजों को प्रमोशन देकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में बतौर एडिशनल जज नियुक्त किया गया है। इसमें खास बात यह है कि इन जजों में पहली बार एक सेशन जज दंपती हाई कोर्ट में एक साथ जज बना है। विवेक पुुरी और अर्चना पुुरी पंजाब सुपीरियर ज्युडिशियल सर्विस ऑफिसर हैं।बता दें कि सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने 26 सितंबर को अशोक कुमार वर्मा, संत प्रकाश, मीनाक्षी आई मेहता, करमजीत सिंह, विवेक पूरी और अर्चना पूरी को बतौर हाई कोर्ट जज नियुक्ति किए जाने की सिफारिश केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय को भेजी थी, जिसे मंत्रालय की स्वीकृति के बाद राष्ट्रपति ने इनकी नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए थे।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में जजों के कुल 85 पद स्वीकृत हैं। फिलहाल हाई कोर्ट में इस समय 50 जज कार्यरत हैं । इन छह नए जजों की नियुक्तियों के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या 56 हो गई है। इन नई नियुक्तियों के बाद भी हाईकोर्ट में 29 पद खाली रह जाएंगे।चीफ जस्टिस ने बदला हाई कोर्ट का रोस्टर
छह नए जजों के आने के बाद पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने हाई कोर्ट के रोस्टर में बदलाव किया है। नए रोस्टर के अनुसार हाई कोर्ट में सात डिविजन बेंच व 42 एकल बैंच काम करेगी। नए रोस्टर के अनुसार चीफ जस्टिस के साथ जस्टिस राजीव शर्मा डिविजन बेंच में बैठकर जनहित, अपील, मानवाधिकार जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर सुनवाई करेंगे।
हाई कोर्ट के अन्य छह डिविजन बेंच में वरिष्ठ जजों के साथ शपथ लेने वाले जज बैठेंगे। नए रोस्टर में रोचक बात यह है कि पिछले दिनों आए सभी नए जजों को एकल बेंच में बिठाया गया, जिसमें 26 अक्टूबर को शपथ लेने वाले जस्टिस सुवीर सहगल, गिरीश अग्निहोत्री और अलका सरीन व 22 नवम्बर को शपथ लेने वाले जस्टिस जसगुरप्रीत सिंह पुरी शामिल हैं।आम तौर पर नए जजों के छह महीने से लेकर साल तक वरिष्ठ जजों के साथ डिविजन बैंच में बिठाया जाता है, लेकिन इन सभी जज को एकल बैच में लगाया गया है। हाई कोर्ट के आज से लागू होने वाले रोस्टर के तहत कुल सात डिविजन बेंच के अलावा 25 सिविल व रिट बैंच व 17 क्रिमिनल बेंच का गठन किया गया है।
हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।