तो चंडीगढ़ आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तीन नए आपराधिक कानूनों की करेंगे समीक्षा; अलर्ट मोड पर प्रशासन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ आ रहे हैं। वह तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू किए जाने की समीक्षा करेंगे। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ से ही इन कानूनों को लागू करने की घोषणा की थी। पीएम मोदी पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को देखेंगे। कार्यक्रम में कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री भी हिस्सा लेंगे।
डॉ सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़। तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू किए जाने की समीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिसंबर को चंडीगढ़ आएंगे। यूटी प्रशासन को मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
देश में तीन नए कानूनों को लागू करने की घोषणा चंडीगढ़ से ही गृहमंत्री अमित शाह ने की थी। अब प्रधानमंत्री नए कानूनों को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को देखेंगे। गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह सचिव गोविंद बीते दिनों इस मामले को लेकर चंडीगढ़ का दौरा कर चुके हैं।
काफी महत्वपूर्ण है पीएम मोदी का दौरा
प्रधानमंत्री के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिसके लिए यूटी प्रशासन के अधिकारियों की एक टीम ने काम शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार कुछ रोज पहले ही प्रधानमंत्री दौरे के बारे में यूटी प्रशासन के कुछ पुलिस अधिकारियों की दिल्ली में भी बैठक हो चुकी है। प्रशासन कार्यक्रम को लेकर दिल्ली से दिए गए निर्देशों के तहत काम कर रहा है।यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की ओर से भी मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियों पर नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम में कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री औ मंत्री भी हिस्सा लेंगे।
मोदी के कार्यक्रम के लिए पीएमओ की ओर से शहर में सेक्टर-17 सहित कई अन्य ग्राउंड का निरीक्षण भी किया गया, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए फिलहाल पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज(पेक) के ग्राउंड को चुना गया है। इस ग्राउंड में देश के राष्ट्रपति दो बार पेक के दीक्षा समारोह कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं। यहां पर पार्किंग को लेकर भी काफी बेहतर व्यवस्था बताई गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।