Move to Jagran APP

तो चंडीगढ़ आ रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तीन नए आपराधिक कानूनों की करेंगे समीक्षा; अलर्ट मोड पर प्रशासन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ आ रहे हैं। वह तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू किए जाने की समीक्षा करेंगे। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने चंडीगढ़ से ही इन कानूनों को लागू करने की घोषणा की थी। पीएम मोदी पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को देखेंगे। कार्यक्रम में कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री भी हिस्सा लेंगे।

By Jagran News Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Thu, 07 Nov 2024 02:05 PM (IST)
Hero Image
पीएम मोदी तीन दिसंबर को करेंगे चंडीगढ़ का दौरा
डॉ सुमित सिंह श्योराण, चंडीगढ़। तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू किए जाने की समीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन दिसंबर को चंडीगढ़ आएंगे। यूटी प्रशासन को मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

देश में तीन नए कानूनों को लागू करने की घोषणा चंडीगढ़ से ही गृहमंत्री अमित शाह ने की थी। अब प्रधानमंत्री नए कानूनों को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को देखेंगे। गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह सचिव गोविंद बीते दिनों इस मामले को लेकर चंडीगढ़ का दौरा कर चुके हैं।

काफी महत्वपूर्ण है पीएम मोदी का दौरा

प्रधानमंत्री के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिसके लिए यूटी प्रशासन के अधिकारियों की एक टीम ने काम शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार कुछ रोज पहले ही प्रधानमंत्री दौरे के बारे में यूटी प्रशासन के कुछ पुलिस अधिकारियों की दिल्ली में भी बैठक हो चुकी है। प्रशासन कार्यक्रम को लेकर दिल्ली से दिए गए निर्देशों के तहत काम कर रहा है।

यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की ओर से भी मोदी के कार्यक्रम से जुड़ी सभी तैयारियों पर नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम में कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री औ मंत्री भी हिस्सा लेंगे।

मोदी के कार्यक्रम के लिए पीएमओ की ओर से शहर में सेक्टर-17 सहित कई अन्य ग्राउंड का निरीक्षण भी किया गया, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए फिलहाल पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज(पेक) के ग्राउंड को चुना गया है। इस ग्राउंड में देश के राष्ट्रपति दो बार पेक के दीक्षा समारोह कार्यक्रम में हिस्सा ले चुके हैं। यहां पर पार्किंग को लेकर भी काफी बेहतर व्यवस्था बताई गई है।

कार्यक्रम में 15 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था

जानकारी के अनुसार, मोदी के कार्यक्रम में 15 हजार के करीब लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। यूटी प्रशासन मोदी के दौरे पर कुछ अन्य उद्घाटन या नींव पत्थर रखवाने पर फिलहाल विचार चल रहा है। सभी विभागों से नए प्रोजेक्ट और पूरे हो चुके प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी यूटी प्रशासन की ओर से मांगी गई है।

वहीं, यूटी प्रशासन इस महीने शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने में जुटा है। 900 के करीब पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है। नए शिक्षकों को मोदी के हाथों नियुक्ति पत्र देने पर भी प्रशासनिक स्तर पर चर्चा चल रही है, लेकिन अभी मोदी के कार्यक्रम को लेकर किसी भी तरह का अंतिम फैसला नहीं लिया गया है।

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ नहीं है पंजाब की राजधानी! RTI में चौंका देने वाला खुलासा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।