Move to Jagran APP

उधर अकाली दल का छूटा दामन, इधर BJP ने चब्बेवाल सीट से दे दिया टिकट; कौन हैं भाजपा के नए नेता सोहन ठंडल?

पंजाब विधानसभा उपचुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के पूर्व मंत्री और चार बार के विधायक सोहन ठंडल ने गुरुवार को भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा ने उन्हें चब्बेवाल सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। ठंडल 2012 में चब्बेवाल से विधायक रह चुके हैं। हालांकि 2017 और 2022 में फिर से चुने जाने की उनकी कोशिशें असफल रहीं।

By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 24 Oct 2024 10:46 PM (IST)
Hero Image
Punjab News: शिअद पूर्व नेता सोहन ठंडल फाइल फोटो (सोशल मीडिया)
पीटीआई, चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा की चार सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले शिरोमणि अकाली दल को झटका लगा है। पार्टी के पूर्व मंत्री और चार बार के विधायक सोहन ठंडल गुरुवार को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब पार्टी प्रभारी विजय रूपानी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। यही नहीं बीजेपी ने उन्हें चब्बेवाल सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल होने के कुछ ही घंटों बाद उनके नाम की घोषणा की गई। पार्टी के पंजाब प्रभारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश ने होशियारपुर में ठंडल का भाजपा में स्वागत किया।

साल 2012 में चब्बेवाल सीट से मिली जीत

रूपानी ने कहा कि ठंडल के शामिल होने से भाजपा को मजबूती मिलेगी। ठंडल ने एसएडी के टिकट पर होशियारपुर संसदीय क्षेत्र से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी के सदस्य रहे ठंडल ने 2012 के विधानसभा चुनाव में चब्बेवाल सीट से जीत हासिल की थी।

हालांकि, 2017 और 2022 में फिर से चुने जाने की उनकी कोशिशें असफल रहीं। ठंडल पंजाब में अकाली सरकार में जेल, पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री थे। वह 1997, 2002 और 2007 में तत्कालीन माहिलपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं।13 नवंबर को होगा मतदान

13 नवंबर को होगा मतदान

मतदान 13 नवंबर को होगा और परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है और नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। 

जिन चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा उनमें गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला शामिल हैं। यहां चुनाव  इसलिए जरूरी हो गए थे क्योंकि इस सीटों के विधायक लोकसभा के लिए चुने गए थे।

नामांकन की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने कहा कि नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है और नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी, जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। उन्होंने कहा कि चारों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 6,96,316 है और कुल 831 मतदान केंद्र हैं।

डेरा बाबा नानक के लिए 1,93,268 मतदाता और 241 मतदान केंद्र हैं। चब्बेवाल में मतदाताओं की संख्या 1,59,254 है और 205 मतदान केंद्र हैं। गिद्दड़बाहा के लिए कुल मतदाताओं की संख्या 1,66,489 है और 173 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। बरनाला विधानसभा सीट पर 1,77,305 मतदाता और 212 मतदान केंद्र हैं।

यह भी पढ़ें- Punjab By Election 2024: पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होगी वोटिंग, पढ़ें कहां होगा मतदान; क्या है शेड्यूल?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।