Move to Jagran APP

सतर्कता डोज के लिए शहर में आज से लगेंगे स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप

शहर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को निश्शुल्क सतर्कता डोज लगाने के लिए अब स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए 75 दिन के विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत यह कैंप लगाए जाएंगे। शहर के रेलवे स्टेशन बस स्टैंड प्राइवेट और पब्लिक आफिस में भी लोगों की मांग पर टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 17 Jul 2022 06:43 PM (IST)
Hero Image
सतर्कता डोज के लिए शहर में आज से लगेंगे स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप

जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शहर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को निश्शुल्क सतर्कता डोज लगाने के लिए अब स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए 75 दिन के विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत यह कैंप लगाए जाएंगे। शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्राइवेट और पब्लिक आफिस में भी लोगों की मांग पर टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे। सोमवार यानी 18 जुलाई को सेक्टर-9 चंडीगढ़ हाउसिग बोर्ड, सेक्टर-6 यूटी गेस्ट हाउस, सेक्टर-43 ए शिव मंदिर और सेक्टर-49 डी गवर्नमेंट स्कूल में कैंप लगाए जाएंगे। जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएं छह महीने हो चुके हैं, वह इन कैंप में पहुंचकर निश्शुल्क सतर्कता डोज लगवा सकते हैं। वहीं, मंगलवार को सेक्टर-27 बी स्थित चंडीगढ़ प्रेस क्लब में विशेष कैंप लगाया जाएगा।

वैक्सीनेशन कैंप लगवाने के लिए कर सकते हैं संपर्क

सतर्कता डोज लगवाने के लिए स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप आयोजित करने के लिए प्राइवेट कंपनी, मार्केट एसोसिएशन या पब्लिक आफिस डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन आफिसर को संपर्क कर सकते हैं। कोई भी सामाजिक या गैर सामाजिक संस्था वैक्सीनेशन कैंप के लिए डिस्ट्रिक्ट इम्यूनाइजेशन आफिसर डाक्टर मनजीत सिंह के मोबाइल नंबर-9463488086 पर संपर्क कर वैक्सीनेशन कैंप लगवा सकते हैं। लेकिन जो भी संगठन या कंपनी वैक्सीनेशन कैंप लगवाना चाहती है, उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि कैंप में कम से कम 50 लोगों का टीकाकरण होगा।

एडवाइजर ने टीकाकरण अभियान तेज करने को कहा

एडवाइजर धर्मपाल ने टीकाकरण अभियान तेज करन के निर्देश दिए हैं। सतर्कता डोज के अलावा 12 से 18 साल तक के बच्चों और किशोरों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज सुनिश्चित करने के लिए कहा है। इसके लिए एडवाइजर ने बच्चों और किशोरों के अभिभावकों से समय पर टीकाकरण कराने की अपील की है। इन जगहों पर करा सकते हैं टीकाकरण

-पीजीआइ

-जीएमसीएच-32

-जीएमएसएच-16

-सिविल अस्पताल सेक्टर-45

-सिविल अस्पताल सेक्टर-22

-सिविल अस्पताल मनीमाजरा

-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सेक्टर-42

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।