सतर्कता डोज के लिए शहर में आज से लगेंगे स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप
शहर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को निश्शुल्क सतर्कता डोज लगाने के लिए अब स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए 75 दिन के विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत यह कैंप लगाए जाएंगे। शहर के रेलवे स्टेशन बस स्टैंड प्राइवेट और पब्लिक आफिस में भी लोगों की मांग पर टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़ : शहर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को निश्शुल्क सतर्कता डोज लगाने के लिए अब स्पेशल वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए 75 दिन के विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत यह कैंप लगाए जाएंगे। शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, प्राइवेट और पब्लिक आफिस में भी लोगों की मांग पर टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे। सोमवार यानी 18 जुलाई को सेक्टर-9 चंडीगढ़ हाउसिग बोर्ड, सेक्टर-6 यूटी गेस्ट हाउस, सेक्टर-43 ए शिव मंदिर और सेक्टर-49 डी गवर्नमेंट स्कूल में कैंप लगाए जाएंगे। जिन लोगों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएं छह महीने हो चुके हैं, वह इन कैंप में पहुंचकर निश्शुल्क सतर्कता डोज लगवा सकते हैं। वहीं, मंगलवार को सेक्टर-27 बी स्थित चंडीगढ़ प्रेस क्लब में विशेष कैंप लगाया जाएगा।
वैक्सीनेशन कैंप लगवाने के लिए कर सकते हैं संपर्क