Move to Jagran APP

Punjab News: पंजाब की सड़कों पर SSF तैनात, अब तक 300 लोगों से ज्‍यादा लोगों की बचाई जान; सड़क हादसों पर लगा ब्रेक

Punjab News पंजाब की सड़कों पर SSF तैनात हैं। सड़क हादसों पर भी ब्रेक लगा है। अब तक करीब 300 से ज्‍यादा लोगों की जान बचाई जा चुकी है। एसएसएफ के सड़कों पर आने के बाद थाना प्रभारियों व जनरल पुलिस पर बोझ कम हुआ है। पहले सड़क हादसों में एक दिन में 15 से 18 मौतें होती थी। लेकिन अब यह आंकड़ा एक से दो तक पहुंचा है।

By Rohit Kumar Edited By: Himani Sharma Updated: Sun, 03 Mar 2024 02:26 PM (IST)
Hero Image
अब तक 300 लोगों से ज्‍यादा लोगों की बचाई जान (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। राज्य की सड़कों पर सुरक्षा फोर्स (SSF) उतरने के बाद अब तक 300 से सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की जान बचाई जा चुकी है। जानकारी के मुताबिक इन सभी घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया। जिससे घायलों की जान बच सकी।

बता दें कि एसएसएफ को बीते जनवरी माह में सड़कों पर उतरा गया है। एसएसएफ को आधुनिक वाहनों से लैंस किया गया है। सड़क हादसों में सिर्फ 16 लोग ऐसे है जिन की सड़क हादसों में मौत हो गई।

जनरल पुलिस पर हुआ बोझ कम

एसएसएफ के सड़कों पर आने के बाद थाना प्रभारियों व जनरल पुलिस पर बोझ कम हुआ है। पहले सड़क हादसों में एक दिन में 15 से 18 मौतें होती थी। लेकिन अब यह आंकड़ा एक से दो तक पहुंचा है। ट्रैफिक में सुधार के लिए ओर भी नए कदम उठाए जा रहे है। तेज रफ्तार और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर एसएसएफ की ओर से शिकंजा कंसा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Punjab: चारों दिशाओं में सेफ्टी... हर तीस किलोमीटर पर तैनात होगी सड़क सुरक्षा फोर्स; SSF जवान जन-जन का रखेंगे ख्याल

पंजाब पुलिस के खास प्रबंध

ट्रैफिक प्रबंधन में सुधार करने और कीमती जानें बचाने के लिए कृत्रिम बौद्धिकता (एआई) जैसी प्रोद्यौगिकी को लागू करने के उद्देश्य के अंतर्गत एक और कदम उठाते हुए पंजाब पुलिस ने पलाकशा यूनिवर्सिटी पंजाब के साथ एक महत्वपूर्ण समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं, जो सुरक्षित और सुचारू यातायात को उत्साहित करने में अच्छी मदद करेगा।

सुरक्षा के लिए ये पहल हुई चालू

एडीजीपीए एसराय ने बताया कि पंजाब पुलिस और पलाकशा यूनिवर्सिटी पंजाब के बीच यह सांझेदारी पंजाब में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक प्रबंधन में क्रांति लाने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य ट्रैफिक प्रबंधन, कंट्रोल, और सड़क सुरक्षा इंजीनियरिंग में अत्याधुनिक महारत विकसित करना है। इसमें सड़क सुरक्षा ऑडिट, एम-पुलिसिंग, ई-पुलिसिंग, और सबूत-आधारित नीति निर्माण के लिए एप्लाइड रिसर्च करने, जैसी सांझा पहलकदमियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Kisan Andolan: शुभकरण सिंह की अंतिम अरदास में पहुंचा लोगों का हूजूम, किसान नेता चढूनी और डल्लेवाल ने भी लिया हिस्सा

दोनों संस्थाएं उचित ट्रैफिक प्रबंधन ढंगों और भावी विश्लेषण मॉडलों को विकसित करने के लिए कृत्रिम बौद्धिकता ( एआई) और डेटा ऐनालिटकस समेत अन्य उन्नत प्रोद्यौगिकियों का प्रयोग करेंगी। इसके इलावा, यह सांझा पहलकदमी सड़क सुरक्षा फोर्स के कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण प्रोग्रामों को बढ़ाएगी, उनको ट्रैफिक प्रबंधन और दुर्घटनाओं की रोकथाम में नवीनतम ज्ञान और हुनर के साथ समर्थ करेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।