Move to Jagran APP

Punjab News: अकाली दल और AAP पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी चेतावनी

Punjab News अकाली दल और आम आदमी पार्टी को आचार संहिता का उल्लंघन करने पर राज्‍य चुनाव आयोग ने चेतावनी दी है। साथ ही निर्देश दिया है कि वह ऐसीं गलतियां दोबारा न करें और चुनाव आचार संहिता के दिशा-निर्देशों की यथावत पालना करें। मतदान में बच्चों के प्रयोग संबंधी भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से साफ दिशा-निर्देश हैं कि चुनाव रैलियों/ मुहिमों में बच्चों का प्रयोग न किया जाये।

By Inderpreet Singh Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 02 May 2024 07:58 PM (IST)
Hero Image
अकाली दल और AAP पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप (फाइल फोटो)
राज्‍य ब्‍यूरो, चंडीगढ़। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दोष के तहत शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी को चेतावनी जारी की गई है।

लोकसभा मतदान-2024 के मद्देनजर अलग-अलग मामलों में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के दोष के तहत शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तरफ से चेतावनी जारी की गई है।

शिरोमणि अकाली दल की तरफ से आम आदमी पार्टी के प्रदेश कनवीनर और मुख्यमंत्री भगवंत मान और लोक सभा मतदान-2024 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ एक वीडियो में ‘दिल्ली के दलाल’ शब्द का प्रयोग किया गया था जोकि आदर्श चुनाव आचार संहिता के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। शिरोमणि अकाली दल ने बाद में यह वीडियो हटा दी थी।

चुनाव रैली में बच्‍चें किए थे शामिल

इसी तरह शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की तरफ से चुनाव रैली में बच्चों की भागीदारी के मामले को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। लुधियाना के डिप्टी कमिशनर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से भी रिपोर्ट आई थी कि चुनाव रैली के दौरान बच्चों का प्रयोग किया गया है। मतदान में बच्चों के प्रयोग संबंधी भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से साफ दिशा-निर्देश हैं कि चुनाव रैलियों/ मुहिमों में बच्चों का प्रयोग न किया जाये।

यह भी पढ़ें: Punjab News: नवजोत सिद्धू गुट और कांग्रेस नेताओं के बीच खींचतान जारी, चुनाव प्रचार में नहीं देंगे एक-दूसरे का साथ

दिशा-निर्देशों का पालन करने को भी कहा

भारत निर्वाचन आयोग की आदर्श चुनाव आचार संहिता सम्बन्धी जारी हिदायतों के उल्लंघन के कारण शिरोमणि अकाली दल को चेतावनी दी गई है। साथ ही निर्देश दिया है कि वह ऐसीं गलतियां दोबारा न करें और चुनाव आचार संहिता के दिशा-निर्देशों की यथावत पालना करें।

AAP को भी इस वजह से मिली चेतावनी

उधर आम आदमी पार्टी को ‘अनसेक्रेड गेम्स ऑफ पंजाब’ जैसी पोस्टें/ वीडियो डालने से रोका गया है। इस के साथ ही कैबिनेट मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर की तरफ से अपने राजनैतिक विरोधियों के लिए इस्तेमाल किये गये जाति आधारित टिप्पणियों को भी भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आदर्श चुनाव आचार संहिता के निर्देशों का उल्लंघन माना गया है।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब में लोकसभा सीटों के लिए 15 निगरान अफसर नियुक्त, चुनाव खर्चों पर रखेंगे कड़ी नजर

तरन तारन के डिप्टी कमिशनर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से भी रिपोर्ट आई थी कि जाति आधारित टिप्पणियों का प्रयोग भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।