शहर में लगेंगे कुत्तों को भगाने के यंत्र
स्ट्रे डॉग्स की समस्या से निपटने के लिए ये डिवाइस खरीदे गए हैं, एक डिवाइस का रेट 750 रुपये हैं
पंचकूला : शहर में अगले सप्ताह आवारा कुत्तों को भगाने के लिए यंत्र लग जाएंगे। इनकी रेंज के डर से स्ट्रे डॉग दूर भाग जाते हैं। अभी तक ये डिवाइस सिर्फ विदेशों में ही इस्तेमाल हो रही थी। स्ट्रे डॉग्स की समस्या से निपटने के लिए ये डिवाइस खरीदे गए हैं। एक डिवाइस का रेट 750 रुपये हैं और इसकी रेंज 20 फुट है। निगम अल्ट्रॉसोनिक डॉगरेपेलेंट और आउटएक्सप्रो डिवाइस भी खरीदने जा रहा है। यह डिवाइस स्ट्रे डॉग्स को भगाने में कारगर है। इनकी रेंज करीब आधा किमी. तक है। ये डिवाइस शहर के पार्को में लगाई जाएगी, ताकि डॉग्स पार्क में घुस न सकें। इनकी कीमत 7 हजार से 10 हजार रुपये तक है। इस डिवाइस में छोटी बैटरी पड़ती है जोकि खत्म होने पर आसानी से बदली जा सकती है। इसका इस्तेमाल कर डॉग बाइट के केसों से बचा जा सकता है। निगम प्रशासक राजेश जोगपाल ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर डॉग रिपैलर लगाए जाएंगे। डॉग स्टरलाइजेशन का ठेका दिया
निगम ने डॉग्स स्टरलाइजेशन का ठेका जयंत वैट हाउस, हरियाणा को दे दिया है। इस एजेंसी ने कुछ दिन पहले शहर में डॉग्स की स्टरलाइजेशन का काम शुरू कर दिया था। अब तक यह एजेंसी 600 से अधिक डॉग्स की स्टरलाइजेशन कर चुकी है। निगम इसको हर डॉग्स की स्टरलाइजेशन के लिए 370 रुपये दे रहा है। पिछले साल डॉग्स स्टरलाइजेशन का ठेका लेने वाले कॉन्ट्रेक्टर कीपेमेंट लेट होने के कारण इस एजेंसी ने काम बीच में ही बंद कर दिया था। एजेंसी के मालिक डॉ. एमआर सिंगला का आरोप था कि वह पेंडिंग पेमेंट लेने के लिए निगम अफसरों के चक्कर लगा कर थक चुके थे। हर बार जल्द पेमेंट देने का आश्वासन देकर टाल दिया जाता था। इस वजह से ही उन्होंने दोबारा इस फाइनेंशियल ईयर में डॉग्स की स्टरलाइजेशन का ठेका न लेने का फैसला किया।