Punjab News: पंजाब के किसान अब इस तकनीक का इस्तेमाल कर पराली से कमा रहे पैसे,पढ़िए पूरी खबर
पंजाब के कई किसान अब पराली से पैसा कमा रहे हैं। किसानों को अक्सर धान की पुआल में आग लगाने की प्रथा के कारण प्रदूषण फैलाने के लिए दोषी ठहराया जाता है। लेकिन उनमें से कई ने इसे बायोमास संयंत्रों और बॉयलरों को लाखों में बेचना शुरू कर दिया है।
By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 29 Oct 2023 03:02 PM (IST)
पीटीआई, चंडीगढ़। पंजाब के कई किसान अब पराली से पैसे कमा रहे हैं। फसल काटने के बाद बचा हुआ वह हिस्सा है। जब धान की फसल पूरी तरह से पक जाती है, तो केवल ऊपरी हिस्से की कटाई की जाती है और निचले हिस्से को वैसे ही छोड़ दिया जाता है।
फसल के इस बचे हुए हिस्से की किसानों के लिए कोई उपयोगिता नहीं है। इसीलिए किसान अगले बुआई सीजन के लिए खेत साफ करने के लिए अक्टूबर -नवंबर के आसपास जब सर्दियों की शुरुआत होती है।
इस सूखी पराली को जला देते हैं। पंजाब में किसानों को अक्सर धान की पुआल में आग लगाने की प्रथा के कारण प्रदूषण फैलाने के लिए दोषी ठहराया जाता है।
बायोमास संयंत्रों और बॉयलरों को लाखों में बेचना शुरू
लेकिन उनमें से कई ने इसे बायोमास संयंत्रों और बॉयलरों को लाखों में बेचना शुरू कर दिया है। गुरदासपुर स्थित किसान पलविंदर सिंह ऐसे ही एक किसान हैं।यह भी पढ़ें: Punjab: मालवा में पराली जलाने के बढ़े मामले, पटियाला व संगरूर भी शामिल; अमृतसर में पराली जलाने का आंकड़ा एक हजार के पार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।