Move to Jagran APP

'हर समय राजनीति नहीं हो सकती, तुरंत पराली जलाना रोकें'...जहरीली हवा पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार (Supreme Court to Punjab Government) को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने तुरंत पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पराली जलाने के मामले में राजनीति करना बंद करें। हम नहीं जानते कि आप पराली जलाने के मामलों को कैसे रोक सकते हैं यह आपका काम है लेकिन इसे रोका जाना चाहिए।

By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Tue, 07 Nov 2023 03:19 PM (IST)
Hero Image
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार
एएनआई, नई दिल्ली। Air Pollution in Punjab: पंजाब वर्तमान में प्रदूषण की मार झेल रहा है। प्रदेश में धड़ल्ले से पराली जलाई जा रही है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार (Supreme Court to Punjab Government) को जमकर फटकार लगाई है।

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार से पराली जलाने (Stubble burning in Punjab) पर रोक लगाने का निर्देश दिया है तो वहीं, उन्हें फटकार भी लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पराली जलाने के मामले में राजनीति करना बंद करें।

'हर समय राजनीतिक लड़ाई नहीं हो सकती'

न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलियापेक्स की पीठ ने कहा कि हर समय राजनीतिक लड़ाई नहीं हो सकती और राज्य सरकार को पराली जलाना बंद करना होगा।

हम चाहते हैं कि पराली जलाना रोका जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम नहीं जानते कि आप पराली जलाने के मामलों को कैसे रोक सकते हैं, यह आपका काम है, लेकिन इसे रोका जाना चाहिए और इस मामले में तुरंत कुछ करना होगा।

धान की फसल से जलस्तर में हुई गिरावट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पंजाब सरकार ऐसे हालात देख रही है, जहां धान की फसल के कारण जल स्तर में भारी गिरावट आई है। इस पर अदालत ने कहा कि आप एक तरफ बाजरा को बढ़ावा दे रहे हैं और फिर धान को भूजल बर्बाद करने दे रहे हैं।

इस बात पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है कि क्या इस तरह के धान को उस समय अवधि में उगाया जाना चाहिए, जिसमें इसे उगाया जाता है। कोर्ट ने आगे कहा कि 15 साल पहले यह समस्या नहीं थी क्योंकि ऐसी फसल नहीं होती थी।

यह भी पढ़ें- Punjab News: चंडीगढ़ में कैबिनेट मंत्री गुरमीत सिंह मीत ने रचाई शादी, परिवार के खास लोग रहे मौजूद

अगर लोग मर रहे हैं तो हम नीतिगत मुद्दों में प्रवेश करेंगे-SC

वहीं, पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि सरकार पराली जलाने की घटनाओं में कमी लाने के लिए हर कोशिश कर रही है। किसान आर्थिक कारणों से पराली जला रहे हैं।

कोर्ट ने कहा कि हम नीतिगत मुद्दों में प्रवेश नहीं करते, लेकिन अगर लोग मर रहे हैं तो हम नीतिगत मुद्दों में प्रवेश करेंगे। उन्होंने तुरंत पराली जलाने की घटनाओं को तुरंत रोकने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें- सांसों पर संकट: जहरीली हवा से पंजाब बेहाल, आठ दिन में 25 गुना अधिक जली पराली; CM मान के गृह जिले में सबसे ज्यादा मामले

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।