किलकारी में मानव मंगल के स्टूडेंट्स ने दिया काबलियत का परिचय
मानव मंगल स्मार्ट स्कूल जूनियर सेक्टर-91 के स्टूडेंट्स ने मंगलवार को वार्षिक समारोह में किया शानदार प्रदर्शन।
जासं, मोहाली : मानव मंगल स्मार्ट स्कूल जूनियर सेक्टर-91 के स्टूडेंट्स ने मंगलवार को वार्षिक स्टेज शो 'किलकारी 20' में अपनी हर प्रस्तुति में काबलियत का परिचय दिया। स्टूडेंट्स की हर सांस्कृतिक प्रस्तुति पसंद की गई तथा दर्शकों ने तालियां बजाकर उनकी खूब सराहना भी की। मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, फेज-10 के सभागार में हुए इस समारोह में सभी स्टूडेंट्स ने मंच पर अपनी प्रतिभा बिखेरने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने बच्चों को मंच पर परफार्म करता देख उनके पेरेंट्स और ग्रैंड पेरेंट्स बहुत खुश थे तथा अपनी जगह पर बैठकर वे मंच पर उनकी हर एक अदा को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहे थे। वार्षिक समारोह की शुरुआत शबद गुरबाणी से हुई। इसके बाद स्टूडेंट्स ने 'मां' के माध्यम से बताया कि हर व्यक्ति के जीवन में मां का स्थान कितना बड़ा होता है और एक मां किस तरह से अपने बच्चों का हाथ मजबूती से थाम कर रखती है। स्टूडेंट्स ने अगली प्रस्तुति 'हम सब एक हैं' के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। बहुत ही अनोखे ढंग से स्कूल के नन्हें मुन्ने स्टूडेंट्स ने बताया कि देश में चाहे अलग-अलग भाषाएं बोली जाती हैं, लेकिन सभी लोग एक ही हैं। समारोह में स्टूडेंट्स ने 'ए गिरी नंदिनी' के जरिए महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया। समारोह का खास आकर्षण स्टूडेंट्स की ओर से प्रस्तुत 'रंगला पंजाब' रहा। जिसमें उन्होंने पंजाब का लोकनृत्य भंगड़ा पेश कर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। मिनी सर्कस की पेश
स्टूडेंट्स ने प्रस्तुति 'परीक्षा के रंग' के माध्यम से परीक्षा हॉल के अंदर के नजारे को बहुत ही बेहतरीन तरीके से स्किट के माध्यम से दिखाया। इसके अलावा समारोह में स्टूडेंट्स ने 'मिनी सर्कस' पेश कर साबित कर दिया कि अगर उन्हें मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले तो वे किसी से कम नहीं हैं। समारोह में स्टूडेंट्स ने फैशन शो भी प्रस्तुत किया। समारोह के अंत में स्टूडेंट्स ने 'आजादी की दास्तान' पेश कर सभागार में सभी को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। स्कूल के डायरेक्टर संजय सरदाना ने कहा कि इस उम्र में मंच पर प्रस्तुति से बच्चों का डर दूर हो जाता है तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।