Move to Jagran APP

आजादी में सबसे बड़ी भूमिका निभाई, सिक्खों को आतंकियों के साथ जोड़ना एकदम गलत; संसद के बाहर बोले सुखबीर बादल

भारत और कनाडा के रिश्तों के बीच चल रही तल्खी पर सांसद सुखबीर सिंह बादल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ये जो सब हो रहा है इससे सिखों को आतंकवाद से जोड़ा जा रहा है एक गलत धारणा बनाई जा रही है और इसे रोकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर जल्द ही कोई समाधान निकालना चाहिए।

By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Thu, 21 Sep 2023 04:00 PM (IST)
Hero Image
भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद पर सुखबीर सिंह बादल ने जताई चिंता
चंडीगढ़, ऑनलाइन डेस्क: भारत और कनाडा के रिश्तों के बीच का काफी तल्खी देखी जा रही है। इस पर अब अकाली दल के अध्यक्ष और सांसद सुखबीर सिंह बादल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि ये जो हो रहा है इससे भारत-कनाडा संबंधों पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। सिखों को आतंकवाद से जोड़ा जा रहा है, एक गलत धारणा बनाई जा रही है और इसे रोकने की जरूरत है।

जल्द निकले कोई समाधान

आगे उन्होंने कहा कि भारत और कनाडा की सरकारों को जल्द ही कोई समाधान निकालना चाहिए। दोनों देशों (भारत और कनाडा) के बीच संबंधों को शीर्ष स्तर पर तय करने की जरूरत है। देश के लोगों को इसका खामियाजा नहीं भुगतना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे सुखबीर सिंह बादल

साथ ही बताया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख रहा हूं क्योंकि इसे जल्द निपटाने की जरूरत है। अगर यह हाथ से निकल गया, तो यह बहुत सारे भारतीयों, खासकर सिखों और पंजाब के लोगों को प्रभावित करेगा।

अमित शाह से मिले अकाली दल नेता सुखबीर बादल

भारत-कनाडा संबंधों में तनाव के बीच, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच विवादों के शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि कनाडा में बड़ी संख्या में पंजाबी रहते हैं और बिगड़ते संबंधों से उनको लेकर चिंतित हैं।

बैठक के बाद बादल ने पत्रकारों से बात की और कहा कि दोंनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों के कारण बड़ी संख्या में सिखों सहित पंजाबियों की परेशानियों के बारे में सुनना बहुत परेशान करने वाला है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों में घबराहट की भावना है। दोनों सरकारों, भारत की और कनाडा की, को जल्द से जल्द समाधान ढूंढना चाहिए।

सिख सबसे अधिक देशभक्त लोग

सुखबीर बादल ने कहा कि सिख सबसे अधिक देशभक्त लोग हैं जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सबसे अधिक बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जो करते हैं उसके लिए समुदाय को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों से जुड़े मुद्दों को बढ़ने के बजाय सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कनाडा में 18 लाख से अधिक भारतीय हैं और उनमें से बड़ी संख्या में पंजाबी हैं।

पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर लगाए आरोप

दरअसल, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कनाडा की संसद में कहा था कि हरदीप सिंह जो एक कनाडाई नागरिक था। उसकी हत्या में भारत का हो सकता है और इस मामले में कनाडा की जांच एजेंसी द्वारा जांच की जा रही है।

जैसे को तैसा वाले अंदाज में भारत ने कनाडा को दिया जवाब

कनाडा के पीएम ट्रूडो द्वारा भारत सरकार पर हत्या का आरोप लगाने के बाद दोनों देशों में खटास पड़ती दिखी। भारत ने कनाडा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। वहीं, कनाडा ने भारत के राजनयिक को निष्कासित किया तो भारत ने पीएम जस्टिन ट्रूडो के एक्शन के बाद जैसे को तैसा (tit for tat) अंदाज में जवाब देते हुए कनाडा के राजनयिक को तलब किया और उन्हें बर्खास्त करते हुए पांच दिनों के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।