आजादी में सबसे बड़ी भूमिका निभाई, सिक्खों को आतंकियों के साथ जोड़ना एकदम गलत; संसद के बाहर बोले सुखबीर बादल
भारत और कनाडा के रिश्तों के बीच चल रही तल्खी पर सांसद सुखबीर सिंह बादल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ये जो सब हो रहा है इससे सिखों को आतंकवाद से जोड़ा जा रहा है एक गलत धारणा बनाई जा रही है और इसे रोकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर जल्द ही कोई समाधान निकालना चाहिए।
By Jagran NewsEdited By: Jeet KumarUpdated: Thu, 21 Sep 2023 04:00 PM (IST)
चंडीगढ़, ऑनलाइन डेस्क: भारत और कनाडा के रिश्तों के बीच का काफी तल्खी देखी जा रही है। इस पर अब अकाली दल के अध्यक्ष और सांसद सुखबीर सिंह बादल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि ये जो हो रहा है इससे भारत-कनाडा संबंधों पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। सिखों को आतंकवाद से जोड़ा जा रहा है, एक गलत धारणा बनाई जा रही है और इसे रोकने की जरूरत है।
जल्द निकले कोई समाधान
आगे उन्होंने कहा कि भारत और कनाडा की सरकारों को जल्द ही कोई समाधान निकालना चाहिए। दोनों देशों (भारत और कनाडा) के बीच संबंधों को शीर्ष स्तर पर तय करने की जरूरत है। देश के लोगों को इसका खामियाजा नहीं भुगतना चाहिए।
#WATCH | On the India-Canada row, Akali Dal President & MP Sukhbir Singh Badal says, " This is a having a huge effect on (India-Canada relations)...Sikhs are being associated with terrorism, a wrong impression is being created, and this needs to stop. The governments of India… pic.twitter.com/3BQ6D7Ziuz
— ANI (@ANI) September 21, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे सुखबीर सिंह बादल
साथ ही बताया कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि मैं हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख रहा हूं क्योंकि इसे जल्द निपटाने की जरूरत है। अगर यह हाथ से निकल गया, तो यह बहुत सारे भारतीयों, खासकर सिखों और पंजाब के लोगों को प्रभावित करेगा।अमित शाह से मिले अकाली दल नेता सुखबीर बादल
भारत-कनाडा संबंधों में तनाव के बीच, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच विवादों के शीघ्र समाधान की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि कनाडा में बड़ी संख्या में पंजाबी रहते हैं और बिगड़ते संबंधों से उनको लेकर चिंतित हैं।बैठक के बाद बादल ने पत्रकारों से बात की और कहा कि दोंनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों के कारण बड़ी संख्या में सिखों सहित पंजाबियों की परेशानियों के बारे में सुनना बहुत परेशान करने वाला है। उन्होंने कहा कि पंजाबियों में घबराहट की भावना है। दोनों सरकारों, भारत की और कनाडा की, को जल्द से जल्द समाधान ढूंढना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।