Move to Jagran APP

Punjab News: NDPS मामले में सुखपाल खेहरा को HC से राहत, जमानत याचिका मंजूर; 28 सितंबर को हुई थी गिरफ्तारी

NDPS मामले में सुखपाल खेहरा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। ऐसे में अब उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। 28 सितंबर को पुलिस ने उन्हें चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था। याचिका दाखिल करते हुए खेहरा ने बताया कि इस मामले में याची को विभिन्न स्तर पर राहत के बावजूद पंजाब पुलिस उनके खिलाफ कानून के खिलाफ जाकर कार्रवाई कर रही है।

By Dayanand Sharma Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 04 Jan 2024 12:53 PM (IST)
Hero Image
NDPS मामले में सुखपाल खेहरा को HC से राहत (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। फाजिल्का में एनडीपीएस के 2015 में दर्ज मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने सुखपाल खेहरा को बड़ी राहत देते हुए उनकी नियमित जमानत की मांग वाली याचिका को मंजूर कर लिया है। ऐसे में अब उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। 28 सितंबर को पुलिस ने उन्हें चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था।

याचिका दाखिल करते हुए खेहरा ने बताया कि इस मामले में याची को विभिन्न स्तर पर राहत के बावजूद पंजाब पुलिस उनके खिलाफ कानून के खिलाफ जाकर कार्रवाई कर रही है। पहले वह आम आदमी पार्टी में थे और बाद में उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इसी के चलते उनके खिलाफ राजनीतिक द्वेष के कारण यह कार्रवाई की जा रही है।

एनडीपीएस के तहत दर्ज है एफआईआर

मार्च 2015 में फाजिल्का के जलालाबाद में एनडीपीएस एर्ज में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में गुरदेव सिंह सहित नौ लोगों पर मामला दर्ज किया गया था और बाद में उन्हें नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया था। पुलिस ने उनके पास से 2 किलो हेरोइन, 24 सोने के बिस्कुट, एक देशी पिस्तौल, एक .315 बोर की पिस्तौल और दो पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद किए थे।

यह भी पढ़ें: आतंकी गोल्‍डी बराड़ का फेसबुक पर नाम सर्च करेंगे तो जारी होगा अलर्ट, खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर

पुलिस जांच के बाद खेहरा का नाम आया सामने

बाद में पुलिस जांच के दौरान खेहरा का नाम सामने आया। 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने अतिरिक्त आरोपी के रूप में तलब किए गए खेहरा के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। उन्हें 2015 के ड्रग्स मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में 2021 में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

यह भी पढ़ें: 'अकाली दल से पंजाब को बचालो', SAD की पंजाब बचाओ यात्रा पर CM मान ने कसा तंज; कहा- फिर भ्रष्टाचार के लिए मांग लेंगे माफी

2022 में उन्हें जमानत मिल गई। फरवरी 2023 में शीर्ष अदालत ने ड्रग्स मामले में खेहरा के खिलाफ समन आदेश को रद्द कर दिया। खेहरा को 28 सितंबर को पंजाब पुलिस ने उनके चंडीगढ़ स्थित आवास से गिरफ्तार किया था।

कपूरथला में खेहरा के खिलाफ धमकियां देने का नया केस दर्ज

एनडीपीसी एकट मामले में हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद जिले के थाना सुभानपुर की पुलिस ने भुलत्थ के विधायक सुखपाल सिंह खेहरा खिलाफ धमकियां देने का एक नया मामला दर्ज कर लिया है।

सीनियर पुलिस ने नहीं की पुष्टी

हालांकि इस संबंध में कोई भी सीनियर पुलिस अफसर आधिकारिक तौर पर पुष्टी नहीं कर रहा है। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार खेहरा के विरुद्ध डोगरावाल निवासी की रणजीत कौर पत्नी कशमीर सिंह की तरफ से धारा 195 ए एवं 506 आईपीसी तहत दर्ज करवाया गया है। यह रणजीत कौर उसकी कशमीर सिंह की पत्नी है, जिसके बयानों पर पहले विधायक सुखपाल सिंह खेहरा के खिलाफ एनडीपीसी का मामला दर्ज हुआ था।

अपनी शिकायत में रणजीत कौर का कहना है कि रात के वकत कपड़े से मुंह बांधे हुए 4-5 लोग उनके घर आए, जिन्होंने ने कहा कि अगर सुखपाल सिंह खेहरा के खिलाफ ब्यान दिया तो उसके नतीजे अच्छे नही होगे। इन ब्यानों के आधार पर पुलिस ने खेहरा के खिलाफ मामला दज कर लिया है लेकिन इस संबंध में एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता से अभी बात हो नही रही है जबकि अन्य कोई भी अधिकारी इस संबंध में कुछ भी कहने को तैयार नही है।

मामला दर्ज करना पंजाब सरकार की साजिश- महिताब खेहरा

उधर सुखपाल सिंह खेहरा के पुत्र महिताब खेहरा का कहना है कि पंजाब सरकार के इशारे पर खैहरा साहिब को फिर से गिरफ्तार करने की साजिश के तहत यह मामला दर्ज करवाया गया है। महिताब खेहरा का कहना है कि सुखपाल सिंह खेहरा तो अभी जेल में थे और फिर उनके खिलाफ बाई नेम धमकिया देने का केस कैसे दर्ज हो सकता है। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार धक्केशाही कर रही है, जिसका कानून मुताबिक जवाब दिया जाएगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।