Move to Jagran APP

पंजाब के मंत्री का हरसिमरत पर तंज, कहा- किस मुंह से जाएंगी पाकिस्तान

मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने हरसिमरत कौर पर तंज कसा है। उन्होंने सवाल किया, नवजोत सिंह सिद्धू को कौम का गद्दार बताने वाली हरसिमरत कौर बादल क्‍या मुंह लेकर वहां जा रही हैं?

By Kamlesh BhattEdited By: Updated: Tue, 27 Nov 2018 11:26 AM (IST)
Hero Image
पंजाब के मंत्री का हरसिमरत पर तंज, कहा- किस मुंह से जाएंगी पाकिस्तान
जेएनएन, चंडीगढ़। करतारपुर कॉरीडोर को लेकर एक तरफ पंजाब में सिख संगत में जश्न का माहौल है तो दूसरी तरफ इस पर राजनीति गरमाई हुई है। पाकिस्तान के न्योते पर कैप्टन अमरिंदर सिंह कॉरीडोर के शिलान्यास में शामिल होने से मना कर चुके हैं तो सिद्धू जाने को लेकर उत्साहित हैं। विदेश मंत्रालय की तरफ से हरसिमरत कौर बादल शिलान्यास समारोह में पाकिस्तान पहुंचेंगी। इस पर पंजाब के मंत्री सुखविंदर सिंह रंधावा ने हरसिमरत कौर पर तंज कसा है। उन्होंने सवाल किया, नवजोत सिंह सिद्धू को 'कौम का गद्दार' बताने वाली हरसिमरत कौर बादल क्‍या मुंह लेकर वहां जा रही हैं?

रंधावा ने हरसिमरत को याद दिलाया कि जब नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान गए थे तो उन्होंने उन्हें कौम का गद्दार बताया था और अब खुद वह पाकिस्तान जा रही हैं। कहा कि अकाली दल जब सत्‍ता में थी तब उसने कभी भी करतारपुर कॉरीडोर का मुद्दा नहीं उठाया।'

बता दें, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी करतारपुर कॉरिडोर के लिए रखे जा रहे नींव पत्थर समारोह में आमंत्रित किया था। यह नींव पत्थर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान रखेंगे। इसे अस्वीकार करते हुए कैप्टन ने स्पष्ट कहा है कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय सैनिकों का लहू बहाया जा रहा है। सीमा पर गोलीबारी में कोई कमी नहीं आ रही है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ पंजाब का माहौल बिगाडऩे की कोशिश में है। इसका सबूत 18 नवंबर को अमृतसर में निरंकारी भवन में हुए एचजी 84 हैंड ग्र्रेनेड से किया गया धमाका है। ये ग्रेनेड पाकिस्तान में बने हुए थे। इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 19 लोग घायल हो गए।

दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री कुरैशी को पत्र लिखकर बताया है कि उन्होंने वीजा के लिए पहले ही अप्लाई कर दिया है। सिद्धू ने लिखा है कि नींव पत्थर समारोह में शामिल होने और उनसे मिलने के लिए बेहद उत्सुक हैं। यह दिन सचमुच बहुत महत्त्वपूर्ण होगा। दोनों देशों ने आगे होकर यह पहला कदम उठाया है। यह कदम पुराने मतभेद भुलाकर दोनों देशों के बीच दिल और दिमाग के दरवाज़े खोलने के लिए और ज्यादा अहम सिद्ध होगा।

करतारपुर का महत्व

भारतीय सीमा से कुछ दूर पाकिस्तान में करतारपुर स्थित है। गुरु नानक देव जी ने अपनी जिंदगी के आखिरी 18 वर्ष यहां गुजारे थे। यहां स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब सिखों के लिए अहम स्थान रखता है। पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से इसे जोडऩे के लिए भारत व पाकिस्तान ने अपने-अपने क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक कॉरिडोर बनाने का फैसला किया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।